Advertisement
बिहार : सरकारी कर्मियों के खिलाफ मामले की जांच के लिए 195 सेवानिवृत्त कर्मी होंगे बहाल
पटना : राज्य के सभी विभागों में बड़ी संख्या में सभी स्तर के सरकारी कर्मियों के खिलाफ मामले लंबित पड़े हुए हैं. इसमें बड़ी संख्या में ऐसे कर्मी भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई या आय से अधिक संपत्ति मामले में मुकदमा निगरानी या विभागीय स्तर पर चल रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ […]
पटना : राज्य के सभी विभागों में बड़ी संख्या में सभी स्तर के सरकारी कर्मियों के खिलाफ मामले लंबित पड़े हुए हैं. इसमें बड़ी संख्या में ऐसे कर्मी भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई या आय से अधिक संपत्ति मामले में मुकदमा निगरानी या विभागीय स्तर पर चल रहे हैं.
ऐसे लोगों के खिलाफ विभागीय स्तर पर उचित कार्रवाई नहीं हो पा रही है. प्राप्त सूचना के अनुसार, सभी विभागों में ऐसे करीब 300 कर्मी हैं, जिनके खिलाफ किसी न किसी रूप में मामले लंबित पड़े हुए हैं. अब सामान्य प्रशासन विभाग ने ऐसे सभी मामलों का निबटारा जल्द करने के लिए पहल शुरू की है. इसके तहत सभी विभागों में सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को बहाल करने का प्रावधान किया है और विभाग से लेकर जिला स्तर पर ऐसे कर्मियों का पैनल तैयार कर दिया है. इस पैनल में कर्मियों की संख्या निर्धारित कर दी गयी है. यह पैनल और इनमें बहाल किये जाने वाले कर्मियों की संख्या संबंधित विभाग या जिला में लंबित मामले के आधार पर तैयार किये गये हैं. राज्य के सभी विभागों और जिलों में इन मामलों की सुनवाई के लिए कुल 195 सेवानिवृत्त कर्मी बहाल किये जायेंगे.
सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से विज्ञापन निकाल कर सभी विभागों या कार्यालयों के लिए संचालित पदाधिकारी के रूप में नियुक्ति के लिए निर्धारित संख्या में पैनल तैयार करके इसकी सूचना सभी विभागों और जिलों को दे दी गयी है. इसी के आधार पर सभी के चुने गये पदाधिकारियों के लिए नियुक्ति पत्र जारी किये जायेंगे. चयन के बाद इनके संक्षिप्त प्रशिक्षण की व्यवस्था बिपार्ड में की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement