पटना: सचिवालय के गलियारों में इन दिनों बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बारे में एक जुमला प्रचलित है. नीचे से फुल और ऊपर खाली ही खाली.
यानी, बिहार प्रशासनिक सेवा के बेसिक ग्रेड से लेकर अपर समाहर्ता तक सृजित पद से अधिक अधिकारी हैं,लेकिन जिन अधिकारियों की नीति निर्धारण में महती भूमिका रहती है, उनके पद खाली हैं. वर्तमान में स्थिति यह है कि संयुक्त सचिव से विशेष सचिव स्तर के 92 पद खाली हैं.
नहीं पूरा हो रहा कार्यकाल
सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, वर्ष 2013 में संयुक्त सचिव से विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों के 92 पद खाली हैं. इसका कारण इस कोटि में प्रोन्नति के लिए अधिकारी ही नहीं हैं. प्रावधान है कि संयुक्त सचिव से अपर सचिव व अपर सचिव से विशेष सचिव में प्रोन्नति के लिए अधिकारियों की नियमित सेवा दो वर्ष होना चाहिए. 2012 में संयुक्त सचिव, अपर सचिव व विशेष सचिव में प्रोन्नति हुई है. जिन अधिकारियों की प्रोन्नति हुई थी, उनमें से अधिकतर अधिकारी दिसंबर तक सेवानिवृत्त हो जायेंगे.