21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटिंग कॉरीडोर बना रहा अशोक राजपथ

दिन भर बनते-बिगड़ते रहे चुनावी समीकरण पटना : पटना यूनिवर्सिटी में करीब छह साल बाद हुए चुनाव में अशोक राजपथ ‘वोटर कॉरीडोर’ में तब्दील हो गया. यूनिवर्सिटी चुनावों के तकरीबन सभी मतदान केंद्रों के दरवाजे इसी राजपथ पर खुलते हैं. बात साफ है कि मतदान के दौरान अशोक राजपथ की रौनक कुछ खास सी दिखी. […]

दिन भर बनते-बिगड़ते रहे चुनावी समीकरण

पटना : पटना यूनिवर्सिटी में करीब छह साल बाद हुए चुनाव में अशोक राजपथ ‘वोटर कॉरीडोर’ में तब्दील हो गया. यूनिवर्सिटी चुनावों के तकरीबन सभी मतदान केंद्रों के दरवाजे इसी राजपथ पर खुलते हैं. बात साफ है कि मतदान के दौरान अशोक राजपथ की रौनक कुछ खास सी दिखी. यूं कहा जाए कि इसी राजपथ से छात्र राजनीति की हर गली निकलती है तो गलत नहीं होगा. बिहार की बहुत कम ऐसे राजनीतिक हस्तियां रही हाेंगी, जिन्हें अशोक राजपथ पर सियासी ककहरा न सीखा हो. जाहिर है कि शनिवार को भी वर्षों बाद हो रहे चुनाव में विद्यार्थी राजनीति यहां गुलजार हो रही थी. फिलहाल इस राजमार्ग पर राजनीति की नयी नर्सरी लहलहाने के लिए तैयार है. करीब आठ से दस हजार से अधिक छात्र इस राजपथ की राह होकर वोटिंग करने पहुंचे हैं.
पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर शनिवार को दिन भी अशोक राजपथ गुलजार रहा. इस मार्ग पर पटना विवि के कई कॉलेज वोटिंग होने के कारण गांधी मैदान के एनआईटी मोड़ तक जगहों पर सैकड़ों की संख्या में छात्र दिन भर डटे रहे. अधिकतर वोटर अशोक राजपथ से ही होकर मतदान केंद्रों पर वोटिंग करने पहुंचे. विभिन्न कॉलेजों में जाकर वोट देने वाले छात्रों से कई गुना अधिक अशोक राजपथ पर छात्रों की संख्या थी. वो कॉलेज के वैसे छात्र थे, जो किसी न
किसी पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे. इनमें वे भी छात्र थे जो किसी के समर्थन में खड़े होकर अपनी दावेदारी को मजबूत करने में लगे थे. सुबह आठ बजे से ही छात्रों ने अपनी अपनी जिम्मेदारी की कमान संभाल ली थी. जब भी कोई नया छात्र आता, तो समर्थक बकायदा वोटर लिस्ट लेकर उसके पास आते,वोट करने की अपील के साथ कॉलेज बुथ की जानकारी देते. फिर जब छात्र वोट देकर बाहर आता तो वोट अपने पक्ष दिये जाने अाश्वासन भी लिया जाता था.
कभी हंगामे की अफवाह से गर्म हो जा रहा था माहौल
कुछ एक कॉलेजोंं में हल्के हंगामे के अलावा लगभग सभी कॉलेजों की स्थिति कमोबेश शांत ही रही. भले ही अशोक राजपथ पर हजारों संख्या में छात्र भरे थे, लेकिन छात्रों का मूड भी अपेक्षाकृत शांत ही रहा. हालांकि कभी कभी कुछ कॉलेज से हंगामे की खबर से पूरा माहौल बदल जा रहा था, लेकिन पुलिस बल की भारी संख्या में मौजूदी छात्रों को शांत रहने पर मजबूर कर दे रही थी.
बाइक से निकले जवान तो बदल गया माहौल
दोपहर 11 से 12 बजे के बीच अशोक राजपथ पर छात्रों की संख्या काफी अधिक हो गयी थी. कॉलेजों के पास कई जगहों पर जाम की स्थिति भी बन गया थी . छात्रों की भारी संख्या से हंगामा होने की संभावना भी बढ़ रही थी, तभी पुलिस के जवानों ने बाइक फ्लैग मार्च किया. करीब दो दर्जन की संख्या मेंं बाइक सवार जवान हुटर बजाते चले. इसके बाद अशोक राजपथ का पूरा माहौल ही बदल गया.
छात्राओं ने दिखाया उत्साह, फिर भी कम हुई वोटिंग
पटना वीमेंस कॉलेज
पटना वीमेंस कॉलेज में पांच पोलिंग बूथ बनाये गये जिसे डिपार्टमेंट वाइज बांटा गया था. बूथ नंबर एक में वोकेशनल, एमसीए व फर्स्ट इयर पीजी की छात्राएं, बूथ नंबर दो में बीकॉम की छात्राएं, बूथ नंबर तीन में आर्ट्स की पार्ट वन व टू की छात्राएं, बूथ नंबर चार में बीएड, आर्ट्स बीए पार्ट टू व पार्ट थर्ड की छात्राएं और बूथ नंबर पांच में साइंस व एमए होम साइंस की छात्राओं को रखा गया. सुबह 8:40 बजे में बूथ नंबर वन में 30 छात्राओं ने वोट किया था. सुबह 10 बजे से छात्राओं की लंबी-लंबी कतारें दिखने को मिली. सभी छात्राएं अपनी पारी का इंतजार करती दिखीं.
मगध महिला कॉलेज
मगध महिला कॉलेज में जहां सुबह से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा वहीं दिन चढ़ते ही हंगामे में तब्दील हो गया. कॉलेज में कुल आठ पोलिंग बूथ डिपार्टमेंट वाइज बांटा गया था. कॉलेज में पहला वोट गुलफशाह तबशुम ने दिया. वोटिंग कर चुकी छात्राओं में कोई कन्फ्यूजन न हो इसलिए सभी के अंगूठे पर या उंगली पर वोटिंग मार्क लगाया गया. वोटिंग समाप्त होने तक बूथ वन में 154 वोट, बूथ टू में 119 वोट, बूथ थ्री 109 वोट, बूथ फोर में 90 वोट, बूथ फाइव में 138 वोट, बूथ सिक्स में 143, बूथ सेवेन में 70 और बूथ नंबर एट में 198 वोट पड़े. कुल मिला कर टोटल वोट 1035 और टोटल नंबर ऑफ वोटर 3337 छात्राएं. इस तरह कम वोट पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें