31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : दादा की करतूतों की शिकायत करती रही बेटी

मां ने दो जून की रोटी के इंतजाम के चलते साध रखी थी चुप्पी शर्मनाक. राम कृष्णा नगर इलाके में नौवीं की छात्रा से दुष्कर्म का मामला पटना : किसी भी पोती के लिए दादा या बाबा का रिश्ता बेहद पवित्र होता है. पवित्र संवेदनाओं से बंधे रिश्ते के चलते हर पोती अपने दादा की […]

मां ने दो जून की रोटी के इंतजाम के चलते साध रखी थी चुप्पी

शर्मनाक. राम कृष्णा नगर इलाके में नौवीं की छात्रा से दुष्कर्म का मामला

पटना : किसी भी पोती के लिए दादा या बाबा का रिश्ता बेहद पवित्र होता है. पवित्र संवेदनाओं से बंधे रिश्ते के चलते हर पोती अपने दादा की गोद में खेलना चाहती है. अलबत्ता दुष्कर्म की शिकार हुई नाबालिग (नौंवी क्लास की छात्रा) के लिए आदर्श भरी ये बातें कल्पना से परे रहीं. उसके लिए तो दादा का रिश्ता भयानक और पीड़ादायी रहा, जिसकी पीड़ा वह रोज भुगत रही थी. कलियुगी दादा की करतूतों की शिकायत अपनी मां से भी की. बेबस मां चुप्पी साध जाती. बोलती कि घर का खर्च वे ही उठाते हैं.
विरोध करेंगे तो खाएंगे क्या? तुम्हारे पापा तो हैं नहीं. इसके बाद उसने जानकारी स्कूल के प्रिंसिपल को दे दी. प्रिंसिपल ने घटना की जानकारी एसएसपी व सिटी एसपी ईस्ट को दी. फिर दादा व उसकी मां को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया. दोनों को जेल भेज दिया गया. दादा पर आरोप है कि वह जबरन शरीरिक संबंध बनाता था.
जबकि मां पर आरोप है कि वह जानते हुए भी उसकी रक्षा करने के बजाय दादा की इच्छा को पूरी करने की बात कहती थी. दादा की उम्र 68 साल है. वह सेना का रिटायर्ड कर्मी है. इसके साथ ही एक बैंक में वह गार्ड की नौकरी करता था. दादा को सेना से पेंशन मिलती है. गार्ड की नौकरी से भी उसे 10-15 हजार की आमदनी हो जाती थी. छात्रा के पिता पूरे परिवार को छोड़ कर चले गये हैं. कहने को कलियुगी दादा ही उसकी पूरी पढ़ाई के साथ घर का सारा खर्च चलाता था. जिसके कारण दादा कुछ भी करता तो उसका विरोध मां भी नहीं कर पाती थी.
छात्रा की नानी पहुंची घर पर, करेगी देखभाल : दादा और मां के जेल जाने के बाद घर में छात्रा व उसके दो भाई व एक बहन ही उस घर में रह रहे थे. जिसके कारण पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से वहां एक महिला व एक पुरूष पुलिसकर्मी की तैनाती कर दी गयी थी. पुलिस ने ननिहाल से संपर्क किया. बच्चों की नानी शनिवार की देर शाम रामकृष्णानगर स्थित घर पर पहुंची. नानी अब देखभाल कर रही है.
मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि
सूत्रों के अनुसार छात्रा से दादा द्वारा दुष्कर्म का यह मामला 13 फरवरी का ही है और उसी दिन पुलिस ने पूरी कार्रवाई कर दी. इसके बाद पुलिस ने छात्रा की मेडिकल जांच भी करायी थी. जिसमें प्रथम दृष्टया दुष्कर्म की पुष्टि हो गयी है. पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट कर देगी, ताकि आरोपितों को सजा दिलायी जा सके. पुलिस अधिकारियों की माने तो स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने की कार्रवाई की जायेगी.
डरा रहे अपराध की दुनिया में शामिल ‘अपने’ गुनहगार
अपहरण, दुष्कर्म और हत्या जैसी संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे ‘अपने’ गुनहगार
बिहार ही नहीं कमोबेश समूचे देश में अपराध की दुनिया में शामिल हो रही नयी खेप में एक खास किस्म के गुनहगार हैं. अपराधियों की इस नयी नस्ल को विशेषज्ञ ‘अपने’ गुनहगार की संज्ञा दे रहे हैं. ये गुनहगार रिश्तेदार,परिजन, दोस्त,पड़ोसी आदि परिचित हो सकते हैं. अलबत्ता बिहार को इन दिनों इन्हीं गुनहगारों ने दहला रखा है. ये गुनहगार अपहरण, दुष्कर्म और हत्या जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं. इनके गुनाहों में क्रूरता सामान्य अपराधियों की तुलना में कहीं ज्यादा भयावह होती है. क्राइम एक्सपर्ट के मुताबिक नजदीकी लोगों की तरफ से किये जाने वाले क्राइम पर नियंत्रण में पुलिस को काफी दिक्कत आती है. दरअसल उसका अनुमान लगाना बेहद कठिन हाेता है.
तीनों अपहरणकांडों में करीबी थे शामिल
l रौनक अपहरण व हत्याकांड : अगमकुआं के चाणक्य नगर निवासी मनोज कुमार के बेटे रौनक का 20 जनवरी को अपहरण करके नजदीकी विक्की ने उसकी हत्या कर दी. विक्की का घर रौनक के घर से कुछ दूरी पर है. रौनक के परिवार से उसकी अच्छी पटती थी.
l सौरभ अपहरण कांड : रामकृष्णा नगर थाने के न्यू जगनपुरा में अपराधियों ने छह वर्षीय सौरभ उर्फ कल्लू का अपहरण कर लिया था. इसमें पुलिस ने सौरभ को बरामद कर लिया था. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हाे पायी.
जांच के अनुसार करीबियों की संलिप्तता है.
l जायद अपहरण कांड : पाटलिपुत्र इलाके से मो जायद के अपहरण मामले में भी उसके ही किरायेदार वकार का नाम सामने आया. वकार जानता था कि उसके पिता मो आरिफ को फ्लैट बेचने के कारण लाखों रुपया मिला है. इसके बाद मो जायद का अपहरण कर लिया.
दुष्कर्म के मामले में भी करीबियों की भूमिका
अंचल में बलात्कार की अधिकतर घटनाओं में किसी अपने या जान-पहचान वालों ने ही अंजाम दिया है. किसी ने मदद करने के नाम पर तो किसी ने दोस्ती की आड़ में दुष्कर्म किया. नजर डालें इस तरह के ‘अपने’ गुनहगारों की नयी फेहरिस्त पर-
l शास्त्री नगर में ट्यूशन पढ़ाने की आड़ में दोस्त की बहन के साथ दुष्कर्म किया. एमएमएस बना कर इंटरनेट पर लोड करने की धमकी दी गयी. काफी मशक्कत के बाद जीपीओ कर्मी रागीव हसन को गिरफ्तार कर लिया.
l 11वीं की छात्रा के साथ उसके दोस्तों प्रशांत, अरमान, राहुल सहित पांच ने सामूहिक दुष्कर्म किया. बाद में लड़की ने शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
l जक्कनपुर इलाके में एक पिता ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करता रहा. नाबालिग बेटी की शिकायत पर पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
कई हत्याओं में
भी आयी संलिप्तता
दुल्हिन बाजार इलाके में एक लड़की का अधजला शव बरामद किया गया था. पुलिस ने जब पता किया तो इस घटना में उसके मामा और पिता की संलिप्तता आयी. मामा ने लड़की की हत्या कर दी और शव को जला कर साक्ष्य को हटाने का प्रयास किया.
बेगूसराय पुलिस ने एघु गांव में पिछले साल सुनील ठाकुर की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान किया तो किरायेदार विकास का नाम सामने आया. वह लगातार फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे सोमवार को पकड़ लिया. वह इस बात से गुस्से में था कि मकान मालिक ने उससे कमरा खाली करा दिया था.
पाटलिपुत्र इलाके में युवक देवेश ने सौतेली मां व दो बहनों की हत्या कर दी थी. इसके बाद वह फरार हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें