31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लैक मनी को व्हाइट करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

पटना : नोटबंदी के दौरान गया में बैंक ऑफ इंडिया की जीबी रोड शाखा में चार दर्जन से ज्यादा बेनामी खातों का उपयोग करके करीब 195 करोड़ रुपये को ब्लैक से व्हाइट कर दिया गया था. इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड मोती लाल पटवा उर्फ मोती बाबू तो अब भी फरार चल रहा है. लेकिन […]

पटना : नोटबंदी के दौरान गया में बैंक ऑफ इंडिया की जीबी रोड शाखा में चार दर्जन से ज्यादा बेनामी खातों का उपयोग करके करीब 195 करोड़ रुपये को ब्लैक से व्हाइट कर दिया गया था. इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड मोती लाल पटवा उर्फ मोती बाबू तो अब भी फरार चल रहा है. लेकिन इसमें दो अन्य मुख्य आरोपियों धीरज जैन और एससी झा को इओयू (आर्थिक अपराध इकाई) की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है.

धीरज जैन को गया स्थित उसके खाद्य पदार्थों के होलसेलर दुकान से शुक्रवार की देर रात को गिरफ्तार किया गया.

बिहार में लैंगिक अनुपात में नौ अंकों की वृद्धि
21 बड़े राज्यों में से 17 राज्यों में जन्म के समय गिरा लैंगिक अनुपात
नेशनल कंटेंट सेल
देश के 21 बड़े राज्यों में से 17 राज्यों में जन्म के समय लिंगानुपात में गिरावट दर्ज की गयी है. नीति आयोग द्वारा ‘स्वस्थ राज्य, प्रगतिशील भारत’ शीर्षक से जारी एक व्यापक स्वास्थ्य सूचकांक रिपोर्ट में यह बात कही गयी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि गुजरात में लिंगानुपात की स्थिति काफी भयावह हो गयी है.
गुजरात में प्रति 1,000 पुरुषों पर 907 महिलाओं के अनुपात से 53 प्वाइंट नीचे गिरकर 854 पर पहुंच गया है. रिपोर्ट में भ्रूण का लिंग परीक्षण कराकर होने वाले गर्भपात के मामले में जांच की जरूरत पर जोर दिया गया है, तथा राज्यों से इसपर कार्रवाई करने की मांग की गयी है. नीति आयोग की ओर से यह रिपोर्ट स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ परामर्श तथा विश्व बैंक के तकनीकि सहयोग से तैयार की गयी है. रिपोर्ट में स्वास्थ्य के मोर्चे पर वार्षिक प्रगति तथा एक दूसरे की तुलना में समग्र प्रदर्शन के आधार पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को विभिन्न श्रेणियों में रखा गया है.
यह रिपोर्ट नीति आयेाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव प्रीति सूडान और भारत में विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्‍टर जुनैदा अहमद की ओर से संयुक्त रुप से जारी की गयी. यह रिपोर्ट स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश के प्रदर्शन को विविधता तथा जटिलता के आधार पर वार्षिक स्तर पर आंकने के लिए एक व्यवस्थित पद्धति विकसित करने का प्रयास है.
लिंग परीक्षण कराकर होने वाले गर्भपात के मामले में जांच की जरूरत
पंजाब ने लिंगानुपात में किया सुधार
नीति आयोग द्वारा जारी इस रिपोर्ट में लिंग परीक्षण कराकर गर्भपात कराने वाले मामले में जांच की जरूरत बतायी गयी है. रिपोर्ट के अनुसार जन्म के समय लिंगानुपात मामले में 10 या उससे ज्यादा प्वाइंट्स की पर्याप्त गिरावट होने वाले राज्यों में से एक गुजरात में प्रति 1,000 पुरुषों पर 907 महिलाओं के अनुपात से गिरकर अब 854 हो गया है. यहां साल 2012-14 ( आधार वर्ष) से 2013-15 (संदर्भ वर्ष) के बीच 53 प्वाइंट्स की गिरावट हुई है.
स्वस्थ राज्य, प्रगतिशील भारत की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात के बाद हरियाणा का स्थान है. यहां 35 प्वाइंट्स की गिरावट दर्ज हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘प्री कंसेप्शन एंड प्री नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक्स (पीसीपीएनडीटी) अधिनियम, 1994 को लागू करने और लड़कियों के महत्व के बारे में प्रचार करने के लिए जरूरी कदम उठाये जाने की जरूरत है’.
गिरावट वाले राज्य
राज्य अंक संख्या
राजस्थान 32 Þ 856
उत्तराखंड 27 Þ 863
महाराष्ट्र 18 Þ 876
हिमाचल प्रदेश 14 Þ 895
छत्तीसगढ़ 12 Þ 957
कर्नाटक 11 Þ 937
इन राज्यों में सुधार
राज्य अंक संख्या
पंजाब 19 Ý 865
उत्तर प्रदेश 10 Ý 912
बिहार 09 Ý 944

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें