Advertisement
पटना : सुपौल समेत आधा दर्जन जिलों से होगा शो-कॉज
पटना : साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति राशि के वितरण में शिक्षा विभाग से जुड़े पदाधिकारियों की लापरवाही पर विभाग सख्त है. मिली जानकारी के मुताबिक सुपौल समेत आधा दर्जन ऐसे जिले हैं, जहां कोषागार से राशि की निकासी तो हुई, लेकिन उसे बच्चों के खाते में नहीं भेजी गयी. अब विभाग ऐसे जिलों के डीइओ […]
पटना : साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति राशि के वितरण में शिक्षा विभाग से जुड़े पदाधिकारियों की लापरवाही पर विभाग सख्त है. मिली जानकारी के मुताबिक सुपौल समेत आधा दर्जन ऐसे जिले हैं, जहां कोषागार से राशि की निकासी तो हुई, लेकिन उसे बच्चों के खाते में नहीं भेजी गयी. अब विभाग ऐसे जिलों के डीइओ व संबंधित डीपीओ को शो-कॉज नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब करेगा. जवाब से असंतुष्ट होने पर कार्रवाई भी की जायेगी. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सुपौल जिले में 50 फीसदी राशि की निकासी भी नहीं हो सकी.
यह स्थिति तब है जब कि शिक्षा विभाग ने तीन बार वितरण की तारीख बढ़ायी है. 26 दिसंबर से साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति व सैनेटरी नैपकीन योजना की राशि बच्चों के बैंक खाते में भेजने की शुरुआत हुई लेकिन 50 दिनों बाद भी इसे पूरी तरह से बांटा नहीं जा सका है. 100 फीसदी वितरण सुनिश्चित करने के लिए जिलों को 28 फरवरी तक का समय दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement