पटना: पटना कॉलेज में रैगिंग करनेवाले की पहचान पीड़ित छात्र नहीं कर सका और अपनी शिकायत वापस ले ली. शुक्रवार को एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक में पीड़ित छात्र आशुतोष कुमार मिश्र ने अपने साथ हुई मारपीट की मौखिक जानकारी दी.
उसकी शिकायत पर उसे हॉस्टल में रहनेवाले सभी लड़कों की गार्ड फाइल दिखायी गयी. लेकिन, वह किसी की पहचान नहीं कर सका. बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ रासबिहारी प्रसाद सिंह ने की. इस मौके पर सर्वसम्मति से इस मामले को खत्म करने पर सहमति बनी.
प्राचार्य ने कहा कि किसी भी छात्र के साथ रैगिंग की घटना हो, तो उसे तुरंत कॉलेज प्रशासन या एंटी रैगिंग कमेटी को सूचित करना चाहिए. एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्य डॉ रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि अभिषेक ने अपने साथ किसी तरह की मारपीट या रैगिंग की शिकायत कॉलेज को की थी. लेकिन, यूजीसी के टोल फ्री नंबर पर कंप्लेन कर दिया था. उसके बाद यूजीसी ने एक पत्र भेज कर पूरे मामले की जानकारी मांगी थी, उसी के आलोक में यह बैठक हुई.