31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट से दो पशुओं की मौत, फीडर ब्रेक डाउन

पटना सिटी: मूसलधार बारिश के कारण फीडर में आये तकनीकी फॉल्ट को भी दूर नहीं किया जा सका. इधर, करेंट लगने से दो पशुओं की मौत हो गयी है. बताया जाता है कि पावर सबस्टेशन, दीदारगंज में सबलपुर फीडर का इंसुलेटर पंक्चर हो गया था. इस कारण गुरुवार की मध्य रात से लेकर शुक्रवार को […]

पटना सिटी: मूसलधार बारिश के कारण फीडर में आये तकनीकी फॉल्ट को भी दूर नहीं किया जा सका. इधर, करेंट लगने से दो पशुओं की मौत हो गयी है. बताया जाता है कि पावर सबस्टेशन, दीदारगंज में सबलपुर फीडर का इंसुलेटर पंक्चर हो गया था.

इस कारण गुरुवार की मध्य रात से लेकर शुक्रवार को दोपहर तक करीब नौ घंटे फीडर से बिजली बाधित रही. ऐसे में एक दर्जन से भी अधिक मुहल्ले में लोगों को बिजली नहीं मिली. वहीं पैजाबा फीडर से जुड़े मरची रोड में तीन बिजली का खंभा बारिश की वजह से गिर गया है. नतीजतन एक दर्जन मुहल्ले में बिजली बाधित हो गयी है. दूसरी ओर, पावर सबस्टेशन मंगल तालाब के अधीन चमडोरिया मोड़ पर लगा विद्युत आपूर्ति ट्रांसफॉर्मर भी जल गया है. इस कारण एक दर्जन मुहल्ले में बिजली बाधित है.

उक्त ट्रांसफॉर्मर से चमडोरिया, मदरसा गली, झाउगंज व पुआ गली समेत अन्य मुहल्ले में बिजली जाती है. ऐसे में बिजली संकट ने लोगों को परेशान कर रखा है. बिजली संकट के कारण लोगों को पीने की पानी के लिए इधर-उधर का चक्कर लगाना पड़ रहा है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार तक जले ट्रांसफॉर्मर को बदल दिया जायेगा. दूसरी ओर, राष्ट्रीय उच्च पथ के समीप रानीपुर काली स्थान में राजा राम यादव उर्फ लाला गोप की दो भैसें करंट प्रवाहित तार टूटने के कारण उसकी चपेट में आ मर गयीं.

इधर, तार टूटने की घटना जंगली प्रसाद लेन व चौकशिकारपुर में भी इस वजह से करीब चार घंटे तक बिजली बाधित रही. वहीं ,नंदगोला, गौरी दास की भट्ठी, मालसलामी समेत अन्य जगहों पर भी शुक्रवार को दिन भर बिजली तार टूटने, जंफर कटने की वजह से आती-जाती रही. बताया जाता है कि बारिश के कारण चारों सब स्टेशन में तार टूटने, जंफर कटने की घटनाएं हुई हैं. इस कारण बिजली की आवाजाही होती रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें