22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरथौल में ट्रेन से कट कर दो मरे

पटना: परसा बाजार के कुरथौल गांव के सामने रेलवे लाइन के किनारे शुक्रवार की सुबह युवक (30 वर्ष) और महिला शीला देवी (50 वर्ष) का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. युवक की पहचान नहीं की जा सकी है. महिला का सिर ट्रेन से कटने से धड़ से अलग हो चुका था. दोनों शव […]

पटना: परसा बाजार के कुरथौल गांव के सामने रेलवे लाइन के किनारे शुक्रवार की सुबह युवक (30 वर्ष) और महिला शीला देवी (50 वर्ष) का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. युवक की पहचान नहीं की जा सकी है. महिला का सिर ट्रेन से कटने से धड़ से अलग हो चुका था. दोनों शव 700 फुट के दूरी पर अलग-अलग पड़े थे.

महिला शीला देवी मूल रूप से मखदुमपुर के पचवैया गांव की निवासी थी, लेकिन इन्होंने कुरथौल में अपना मकान बनाया था और वहीं रह रही थी. शीला देवी सचिवालय के डाक विभाग कार्यालय में स्टांप वेंडर थी. इनके पति भगवान लाल की काफी पहले ही मौत हो चुकी थी और यह स्टांप वेंडर का काम कर अपने परिवार का लालन-पोषण करती थी.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम में शीला देवी ने अपने बेटे गोविंद कुमार को फोन कर बताया था कि उसे लौटने में रात हो जायेगी इसलिए वह राजाबाजार में फुआ के आवास पर जा रही है और शुक्रवार की सुबह घर लौटेगी. सुबह में उसका शव कुरथौल गांव के सामने रेलवे पोल संख्या 4/24 एवं 4/25 के बीच में बरामद किया गया.

संभावना यह जतायी जा रही है कि महिला ने सुबह में सचिवालय हॉल्ट पर ट्रेन पकड़ा और उससे पटना जंकशन पहुंची और वहां से वह पुनपुन का टिकट कटा कर परसा के लिए निकली. इसी दौरान उतरने के क्रम में किसी प्रकार की गलती हुई और वह ट्रेन के नीचे आ गयी, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. युवक के संबंध में संभावना जतायी जा रही है कि वह भी उतरने के दौरान ही ट्रेन के नीचे आ गया और मौत हो गयी. पटना जंकशन जीआरपी थाना के एएन सिंह ने बताया कि इस संबंध में यूडी केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें