Advertisement
दो पक्षों के बीच मारपीट, पांच लोग घायल
मसौढ़ी : थाना के श्यामनगर मोहल्ले में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये. बाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. घटना का कारण जमीन का कागजात मांगने को लेकर हुआ विवाद बताया जाता है. इधर, पुलिस ने बाद में दोनों पक्षों के […]
मसौढ़ी : थाना के श्यामनगर मोहल्ले में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये. बाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. घटना का कारण जमीन का कागजात मांगने को लेकर हुआ विवाद बताया जाता है. इधर, पुलिस ने बाद में दोनों पक्षों के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया . श्यामनगर निवासी जैलेश कुमार द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि मंगलवार को दोपहर उसके पिता बालदेव यादव ने अपने चचेरे भतीजे उमेश प्रसाद से जमीन के कागज की मांग की. इसी पर उमेश प्रसाद ने उसके पिता के साथ गाली -गलौज कर जान मारने की नीयत से लाठी से मार कर घायल कर दिया. हल्ला सुन जब वह व उसके सहोदर शैलेश कुमार अपने पिता को बचाने दौड़े, तो उमेश के चारों पुत्रों राजबलम प्रसाद, राजनंदन प्रसाद, पंकज कुमार व संतोष कुमार ने अपने पिता के कहने पर उनके साथ गाली- गलौज कर मारपीट की. बाद में ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.
इधर, उमेश प्रसाद ने आरोप लगाया है कि मंगलवार को साधू यादव उर्फ शैलेश यादव, जलेश यादव, बालदेव प्रसाद व प्रेमचंद कुमार उसके घर पर आकर जमीन के कागजात की मांग की और कागजात नहीं देने पर गाली- गलौज कर लाठी-खंती से मार कर उसे व उसके पुत्र रूदल कुमार उर्फ पंकज कुमार को घायल कर दिया. साथ ही केस करने पर जान से मारने की धमकी दी. इधर, पुलिस ने बाद में उमेश प्रसाद, साधु यादव व रूदल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement