पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पुत्रमोह में फंसे हैं. वे अब पूरे राजद का विनाश करायेंगे. अभी जेल की रोटी खा रहे लालू प्रसाद के बेटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पर एक दर्जन से ज्यादा भ्रष्टाचार का केस है, जबकि माता राबड़ी देवी पर भ्रष्टाचार, भाई तेजप्रताप यादव पर अवैध संपत्ति रखने का केस है. बहन मीसा भारती पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस तो बहनोई शैलेश और राहुल पर सीबीआई का शिकंजा है.
यह नेता प्रतिपक्ष के पूरे परिवार का बायोडाटा है. नीतीश कुमार को आरक्षण विरोधी कहने वाले लोग ये जान लें कि महादलितों की सुविधा के लिए महादलित विकास मिशन की स्थापना की गयी. पिछड़े, अल्पसंख्यक, महिलाओं को आरक्षण के साथ अन्य सुविधाएं नीतीश ने दी है. दलित, महादलित, पिछड़े, अत्यंत पिछड़े, अकलियत व अन्य कमजोर वर्गों और महिलाओं को 50 फीसदी पंचायती राज व्यवस्था में आरक्षण देकर राजनीति की मुख्यधारा में लाने के साथ ही उन्होंने सामाजिक शैक्षिक व सांस्कृतिक उत्थान की नयी इबारत लिखी है.