पटना : कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि जैविक खेती के क्षेत्र में बिहार में अभूतपूर्व काम हो रहा है. जिस तरह पूरे देश में बिहार के लोग हैं, उसी तरह देश की हर थाली में बिहार की सब्जी हो, ऐसा प्रयास चल रहा है.
Advertisement
देश की हर थाली में हो बिहार की सब्जी : डॉ प्रेम कुमार
पटना : कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि जैविक खेती के क्षेत्र में बिहार में अभूतपूर्व काम हो रहा है. जिस तरह पूरे देश में बिहार के लोग हैं, उसी तरह देश की हर थाली में बिहार की सब्जी हो, ऐसा प्रयास चल रहा है. शनिवार को पटना के आईएमए भवन के डॉ […]
शनिवार को पटना के आईएमए भवन के डॉ एकेएन सिन्हा सभागार में महान किसान मजदूर नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती मनायी गयी. युवा चेतना की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने किया. कार्यक्रम में डॉ कुमार ने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती वंचितों के भगवान थे. उनके बताये रास्ते पर चलने ही समतामूलक समाज की परिकल्पना की जा सकती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि बिहटा में बन रहे हवाई अड्डे का नाम स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर रखा जाये.
केंद्र और राज्य सरकार से समस्तीपुर स्थित सबौर कृषि विश्वविद्यालय एवं राज्य किसान आयोग को सहजानंद सरस्वती के नाम पर करने की भी मांग उठायी. स्वामी जी को मरणोपरांत भारत रत्न देने की भी मांग की गयी. अमित राय गांधी, राम नरेश महतो, सौरभ भारती पासवान, राजीव राय अप्पू, ललन चंद्रवंशी, डॉ विनोद तिवारी, अरुण पांडेय, रामदहिन सिंह निराला, अरुण ठाकुर, अंकुर तिवारी, राजकुमार सिंह, कुंदन गुप्ता, अमृत तिवारी, संजीव कुमार आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement