Advertisement
नौ की जगह चल रहे चार गोल्फ कार्ट से परेशानी
पटना जू में बच्चों व बुजुर्गों को परेशानी पटना : पटना जू में पिछले कुछ समय से गोल्फ कार्ट की संख्या घट गयी है. छह महीना पहले तक यहां नौ गोल्फ कार्ट चलते थे. उसके बाद संवेदक और जू प्रशासन में मामले को लेकर विवाद हो गया और गोल्फ कार्ट की संख्या घट कर महज […]
पटना जू में बच्चों व बुजुर्गों को परेशानी
पटना : पटना जू में पिछले कुछ समय से गोल्फ कार्ट की संख्या घट गयी है. छह महीना पहले तक यहां नौ गोल्फ कार्ट चलते थे. उसके बाद संवेदक और जू प्रशासन में मामले को लेकर विवाद हो गया और गोल्फ कार्ट की संख्या घट कर महज चार रह गयी. इससे दर्शकों को गोल्फ कार्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. जब नौ गोल्फ कार्ट चलते थे तब भी दर्शकों को 10 से 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ता था.
अब संख्या घट जाने से एक से
दो घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है. पटना जू में हर दिन दो से तीन हजार दर्शक आते हैं. रविवार और छुट्टी के दिनाें में इनकी संख्या बढ़कर चार से पांच हजार तक हो जाती है. इसके साथ गोल्फ कार्ट की मांग भी बढ़ रही है. गोल्फ कार्ट की कमी के कारण बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को बहुत परेशानी हो रही है.
पुराने टेंडर में चार गोल्फ कार्ट चलाने की ही इजाजत : 2011 में पटना जू में गोल्फ कार्ट का परिचालन शुरू हुआ. जय माता दी इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड को अगले 10 वर्षों तक चार गोल्फ कार्ट चलाने की अनुमति दी गई. बाद में जू निदेशक की मौखिक स्वीकृति पर गोल्फ कार्ट की संख्या बढ़कर नौ हो गयी. जुलाई 2017 में तत्कालीन निदेशक के सामने जब मामला आया तो उन्होंने पांच पर रोक लगा दी.
मामला न्यायालय में : वर्तमान निदेशक के द्वारा सितंबर-अक्बतूर में पांच गोल्फ कार्ट को चलवाने के लिए टेंडर किया गया. इससे पहले कि टेंडर खुलता और गोल्फ कार्ट चलवाने की इजाजत दी जाती, पुराने संवेदक ने कोर्ट में याचिका दायर कर दी. इसे देखते हुए टेंडर समिति ने आदेश आने तक के लिए स्थगित कर दिया. पिछले तीन महीने से टेंडर खोला नहीं गया है.
गोल्फ कार्ट
बैठने की क्षमता 11
टिकट दर
रिजर्व 300 रुपये
वयस्क 30 रुपये/व्यक्ति
बच्चे 20 रुपये/बच्चे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement