28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच का लक्ष्य करें दोगुना : मंगल

पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सरकारी अस्पतालों में महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) की स्थिति में सुधार लाने की सलाह अधिकारियों को दी है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में प्रशिक्षित एएनएम की कमी से लोगों का भरोसा घटता है, जिससे लोग प्राइवेट अस्पतालों की शरण लेते हैं. इसको दूर करने के लिए […]

पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सरकारी अस्पतालों में महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) की स्थिति में सुधार लाने की सलाह अधिकारियों को दी है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में प्रशिक्षित एएनएम की कमी से लोगों का भरोसा घटता है, जिससे लोग प्राइवेट अस्पतालों की शरण लेते हैं. इसको दूर करने के लिए ही अमानत ज्योति प्रोजेक्ट लांच किया गया है. इस प्रोजेक्ट में 700 प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर अगले तीन साल में 20 हजार एएनएम को प्रशिक्षित करने का काम करेंगे.
सार्वजनिक क्षेत्र में बढ़ाएं संस्थागत प्रसव : प्रोजेक्ट की लांचिंग करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विभिन्न जिलों में समीक्षा के दौरान पाया गया है कि प्रसव पूर्व जांच को लेकर सरकारी अस्पतालों की स्थिति ठीक नहीं है. नियमित जांच के मामले में यह देखा गया कि पहली-दूसरी जांच तक तो ठीक है लेकिन अंतिम जांच तक पहुंचते-पहुंचते ऐसी महिलाओं की संख्या 45 से 50 फीसदी भी नहीं रह जाती. इसको दोगुना कर 80 फीसदी तक बढ़ाने की जरूरत है.
बढ़ाया जाये मेडिकल केयर का दायरा : पांडेय ने कहा कि प्रसव पूर्व जांच के दौरान जितना मेडिकल केयर रखा जाना चाहिए, उतना शायद महिलाओं को नहीं मिलता. अगर यह जांच व सलाह उच्च स्तर की हो तो महिलाएं सरकारी अस्पतालों में आना पसंद करेंगी. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य सुधारने व कुपोषण दूर करने में मदद मिलेगी. तकनीकी सपोर्ट कंपनी के डॉ हेमंत शाह ने बताया कि 2014 से चल रहे अमानत कार्यक्रम के तहत अब तक 3600 नर्सों को ट्रेनिंग दी गयी है. अब हर जिले में ट्रेनर तैयार करने के लिए जिला अस्पताल को ही ट्रेनिंग सेंटर बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें