पाटलिपुत्र इलाके का मामला, युवती की शिनाख्त नहीं
युवती ने पहन रखी थी जींस, कुर्ती व पीले रंग का जैकेट और काला बूट
पटना : राजधानी में आधी रात को युवती (18 वर्ष) की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. युवती के सिर के पिछले हिस्से में और पेट में गहरे जख्म हैं. पुलिस का कहना है कि हत्या चाकुओं या किसी धारदार हथियार से गोद कर की गयी है. हालांकि गोली मारे जाने की भी आशंका है.
युवती की शिनाख्त नहीं हो पायी है. उसकी लाश पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मैनपुरा बागीचा, महंत हनुमान शरण कॉलेज की बाउंड्री के पास मिली है. घटना की जानकारी तब हुई, जब रात में करीब दो बजे एक कार घटना स्थल से गुजर रही थी. कार जैसे ही लाश के पास पहुंची, कार में लगे सेंसर बजने लगे. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गयी. पुलिस ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने पाेस्टमार्टम करवा लिया है.
– कार के सेंसर से चला लाश का पता, लाश से कुछ दूरी पर मिले खून के धब्बे, युवती की हत्या के तार किसी लॉज से जुड़े होने की आशंका
कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिससे पहचान हो सके
जिस युवती की लाश मिली है, वह पीले रंग का जैकेट, क्रीम कलर की कुर्ती और काले रंग का बूट पहने थी. लेकिन युवती के पास से कोई आईकार्ड, मोबाइल फोन नहीं मिला है.
कुछ भी ऐसा नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान की जा सकी है. लाश जहां मिली है, उससे कुछ दूरी पर खून के धब्बे मिले हैं. पुलिस ने अगल-बगल पूछताछ की है, लेकिन युवती के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है. युवती कहां की रहने वाली है, आधी रात को उस इलाके में क्या कर रही थी, कहां से आ रही थी, इसकी पड़ताल की जा रही है.
लॉज में किसी से मिलने आयी थी युवती
जिस इलाके में युवती की लाश मिली है वहां पर कई लाॅज चलते हैं. बिहार के ग्रामीण इलाके से आने वाले लड़के लॉज में रह कर या तो पढ़ाई करते हैं या फिर छोटी-मोटी नौकरी करते हैं. बिल्कुल सघन आबादी वाला इलाका है, बावजूद इस घटना के बारे में न तो कोई बताने को तैयार है और न ही पुलिस को कुछ जानकारी हासिल हो सकी है. लेकिन पुलिस को आशंका है कि युवती को इस इलाके में किसी ने बुलाया था. उसकी हत्या के तार किसी लॉज से जोड़ कर देख रही है.
माना जा रहा है कि लॉज में युवती से अनबन हुई है, युवती ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी और फिर गुस्से में उसे मार दिया गया. हत्या कहीं और की गयी है, इसके बाद लाश को सड़क पर फेंक कर अपराधी भाग निकले हैं. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है. यह भी देखा जा रहा है कि हत्या से पहले युवती के साथ रेप तो नहीं किया गया है. हालांकि ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है.