Advertisement
पूर्व मंत्री वीणा शाही और मैनेजर समेत चार के खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस
जक्कनपुर थाने के मीठापुर बस स्टैंड में सूमो के अंदर बंदूक व राइफल के साथ पकड़ाये थे तीनों पटना : जक्कनपुर थाना इलाके के मीठापुर बस स्टैंड में संदिग्ध रूप से सूमो ग्रांड गाड़ी में रहे शाही तिरूपति बस के मैनेजर समेत तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया. उनके पास से एक बंदूक व […]
जक्कनपुर थाने के मीठापुर बस स्टैंड में सूमो के अंदर बंदूक व राइफल के साथ पकड़ाये थे तीनों
पटना : जक्कनपुर थाना इलाके के मीठापुर बस स्टैंड में संदिग्ध रूप से सूमो ग्रांड गाड़ी में रहे शाही तिरूपति बस के मैनेजर समेत तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया. उनके पास से एक बंदूक व एक राइफल बरामद की गयी.
उन दोनों ही हथियार वैध थे, लेकिन उसके लाइसेंस पूर्व मंत्री वीणा शाही के नाम पर थे और 1992 में इश्यू किये गये थे. लेकिन नियमानुसार जिसके नाम पर लाइसेंस होता है, उसे अपने पास रखना होता है या फिर लाइसेंसधारी व्यक्ति साथ में कम से कम होना चाहिए. लेकिन दोनाें ही स्थिति नहीं थी और इसके बाद पुलिस ने शाही तिरूपति के मैनेजर अजय उर्फ सुमन सिंह (शिवहर), संजीव कुमार (पारू) व सोनू (मुजफ्फरपुर) को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया.
इसके साथ ही उनके हथियार व गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. यह गिरफ्तार मंगलवार की शाम की है. इस मामले में जक्कनपुर थाने में पूर्व मंत्री वीणा शाही, मैनेजर सुमन सिंह, संजीव कुमार व सोनू के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई भी पुलिस द्वारा की जायेगी. विदित हो कि शाही तिरूपति बस पूर्व मंत्री वीणा शाही की है.
मो जायद को पकड़ने के चक्कर में लग गये हाथ : पुलिस की टीम लगातार हर थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी और छापेमारी हो रही थी. पुलिस को एक सूमो द्वारा छात्र को उठाये जाने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने सूमो की चेकिंग बढ़ा दी थी. इसी बीच जानकारी मिली कि एक सूमो मीठापुर बस स्टैंड में है और उसमें हथियारबंद लोग भी है.
पुलिस टीम वहां पहुंच गयी और सभी को अपने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने उन लोगों से पूछताछ की तो अजय सिंह ने अपने आप को शाही तिरूपति बस का मैनेजर बताया. जब लाइसेंस मांगी गयी तो उन लोगों ने वीणा शाही के नाम की लाइसेंस पुलिस को दिखायी और फिर नियमानुसार नहीं
होने के कारण तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
मैनेजर समेत तीन को भेजा गया जेल
बरामद दोनों ही हथियारों के लाइसेंस पूर्व मंत्री के नाम पर है और वैध है. लेकिन उनके नाम से इश्यू हथियार को दूसरे लोग लेकर घूम रहे है. इसके कारण यह नियमानुसार गलत है. इस मामले में मैनेजर समेत तीनों को जेल भेज दिया गया है और पूर्व मंत्री समेत चार के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.
अबरार अहमद, जक्कनपुर थानाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement