Advertisement
25 से शुरू होगा दानापुर पीपा पुल
दानापुर : दानापुर दियारे की लाइफ लाइन पीपा पुल 25 फरवरी तक शुरू हो जायेगी. इससे दियारे की सात पंचायतों के करीब ढ़ाई लाख आबादी को राहत होगी. पुल निर्माण कार्य पिछले एक सप्ताह से शुरू हो गया है. 24 फरवरी तक पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. 25 फरवरी को पुल चालू […]
दानापुर : दानापुर दियारे की लाइफ लाइन पीपा पुल 25 फरवरी तक शुरू हो जायेगी. इससे दियारे की सात पंचायतों के करीब ढ़ाई लाख आबादी को राहत होगी. पुल निर्माण कार्य पिछले एक सप्ताह से शुरू हो गया है.
24 फरवरी तक पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. 25 फरवरी को पुल चालू कर दिया जायेगा. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के सहायक कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पुल जोड़ने के लिए विभाग द्वारा करीब साढ़े दस करोड़ की लागत से पांच वर्ष का टेंडर किया गया है. उन्होंने बताया कि फरवरी माह के अंत तक पुल चालू कर दिया जायेगा. ठेकेदार के मुंशी विनोद कुमार विमल ने बताया कि विभाग द्वारा विलंब से टेंडर होने से पुल जोड़ने का काम पिछले एक सप्ताह पूर्व किया गया है और 24 फरवरी तक पुल का निर्माण कार्य पूरा लिया जायेगा. 25 फरवरी से पुल पर आवागमन शुरू हो जायेगा. इधर, लग्न का मौसम शुरू हो गया है, पर पुल चालू नहीं होने से फिलहाल लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement