19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैलो! मैं बिहार बोर्ड से बोल रहा हूं, टीईटी का संशोधित रिजल्ट जल्द आने वाला है, पास होना है तो 15 हजार दो

टीईटी संशोधित रिज्लट में नंबर बढ़ाने वाला गिरोह हुआ सक्रिय फोन कर एक से डेढ़ लाख की कर रहे मांग पटना: हैलो… अनुप्रिया बोल रही हैं क्या… जी मैं बोल रही हूं. मैं बिहार बोर्ड से बोल रहा हूं… टीईटी का संशोधित रिजल्ट जल्द ही आने वाला है. आप पांच नंबर से फेल हैं. एक […]

टीईटी संशोधित रिज्लट में नंबर बढ़ाने वाला गिरोह हुआ सक्रिय
फोन कर एक से डेढ़ लाख की कर रहे मांग
पटना: हैलो… अनुप्रिया बोल रही हैं क्या… जी मैं बोल रही हूं. मैं बिहार बोर्ड से बोल रहा हूं… टीईटी का संशोधित रिजल्ट जल्द ही आने वाला है. आप पांच नंबर से फेल हैं. एक दो दिनों में रिजल्ट फाइनल करके दिया जाना है. यदि पास होना है, तो पैसा देना होगा. सर कितना पैसा देना होगा. पहले कुछ पैसा देना होगा. उसके बाद रिजल्ट अाने के बाद बाकी पैसा लेंगे.
पैसा कहां आकर देना होगा. पैसा आकर नहीं देना है. सरफराज अहमद का अकाउंट नंबर दूंगा तुम उस अकाउंट में पैसा डलवा देना. कुछ इसी तरह से बिहार बोर्ड के नाम पर टीईटी 2017 के संशोधित रिजल्ट जारी करने के नाम पर नंबर बढ़ाने के गिरोह सक्रिय है. जो इन दिनाें अलग -अलग नंबरों से टीईटी उम्मीदवारों को फोन कर रहें है. उनसे नंबर बढ़ाने और पास करने के नाम पर पैसे की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं, नंबर बढ़ाने के नाम फर्जी तरीके से पैसे की मांग करने वाला सक्रिय गिरोह के पास टीइटी उम्मीदवारों का सही-सही नाम और रौल नंबर भी उपलब्ध है, जो उन्हें अलग-अलग नंबरों पर फोन कर रहे हैं.
33 प्रश्न पूछे गये थे गलत
टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) में पूरे बिहार भर से दो लाख 55 हजार 459 लोगों ने टीईटी का परीक्षा फॉर्म भरा था. इसमें प्रथम पेपर वन टू फाइव में 7038 पास हुए और 3491 असफल रहें. वहीं, द्वितीय पेपर सिक्स टू एट में एक लाख 68 , 761 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुये थे.
इनमें 30 हजार 113 पास रहे और एक लाख 29 हजार 234 असफल रहें. इनमें पेपर वन में कुल 18 प्रश्न गलत और पेपर टू में 15 प्रश्न गलत पूछे गये थे. इसके बाद असफल अभ्यर्थियों द्वारा पूछे गये गलत प्रश्नों की मार्किंग कर रिजल्ट देने की मांग किया. बोर्ड ने भी 33 प्रश्नों के गलत पूछे जाने की बात को स्वीकार करते हुए अभ्यर्थियों के मांग के बाद संशोधित रिजल्ट जारी करने की बात कही. कॉपियों की जांच एक्सपर्ट कमेटी के द्वारा करायी जा रही है. बोर्ड के मुताबिक जल्द ही संशोधित रिजल्ट जारी किया जायेगा.
यदि इस तरह की कोई फोन कॉल आ रहे हैं, तो यह पूरी तरह से फर्जी है. कहीं से रौल नंबर और फोन नंबर लेने के बाद पैसे ठगने के लिए फोन कर रहे हैं, तो उस पर यकीन न करें. सीधे थाने में जाकर उस नंबर या उस व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कराये.
आनंद किशोर, चेयरमैन, बिहार बोर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें