31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं के केंद्र होंगे अलग, रहेंगी महिला वीक्षक

इंटर परीक्षा. बिहार बोर्ड व जिला प्रशासन के स्तर से परीक्षा को लेकर सारी तैयारी लगभग पूरी छात्राओं की सुविधा को देखते हुए दिया निर्देश पटना : राज्य में 6 फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा आरंभ हो रही है. परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड व जिला प्रशासन के स्तर से सारी तैयारी लगभग पूरी कर […]

इंटर परीक्षा. बिहार बोर्ड व जिला प्रशासन के स्तर से परीक्षा को लेकर सारी तैयारी लगभग पूरी

छात्राओं की सुविधा को देखते हुए दिया निर्देश
पटना : राज्य में 6 फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा आरंभ हो रही है. परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड व जिला प्रशासन के स्तर से सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. इस बार बोर्ड ने परीक्षा में छात्राओं की सुविधा को देखते हुए उनके लिए अलग परीक्षा केंद्र बनाने का निर्देश दिया है. तदनुसार राजधानी में बने कुल 82 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें से 35 केंद्र केवल छात्राओं के लिए है. इन केंद्रों पर महिला वीक्षकों की ही प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा महिला पुलिसकर्मी ही
तैनात रहेंगी.
पूरे राज्य में छात्राओं के 600 केंद्र :
इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए राजधानी समेत राज्य भर में कुल 1384 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जानकारी के अनुसार इनमें से करीब 600 परीक्षा केंद्र केवल छात्राओं के लिए हैं. परीक्षा केंद्रों पर वीक्षक, दंडाधिकारी व पुलिसकर्मियों की तैनाती के अलावा कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के लिए भी समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. सीसीटीवी व वीडियो कैमरे की निगरानी में परीक्षा होगी. इस संबंध में बोर्ड की ओर से सभी जिलों को दिशा-निर्देश दिया जा चुका है.
राज्य के 1384 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा देंगे 12 लाख परीक्षार्थी, 66,419 है जिले में परीक्षार्थियों की संख्या
7,46,899 परीक्षार्थी नियमित व 4,61,087 पूर्ववर्ती
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा 6 फरवरी से आरंभ हो रही है. इसके लिए पूरे राज्य में कुल 1384 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी. उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर निर्धारित समय से परीक्षा शुरू होगी. इस बार परीक्षा के लिए कुल 12 लाख 7 हजार 986 विद्यार्थियों ने परीक्षा फार्म भरा है, इनमें 7 लाख 19 हजार 848 छात्र व 4 लाख 88 हजार 130 छात्राएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस बार मौजूदा सत्र के (नियमित) 7,46,899 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था,
जिनमें छात्रों की संख्या 4,45,937 व छात्राओं की संख्या 3,00,962 है. इनके अलावा शेष 4,61.087 पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं हैं. इसी तरह केवल पटना जिला में 82 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. यहां परीक्षार्थियों की संख्या 66,419 है. इनमें 37,610 छात्र व 28,807 छात्राएं हैं.
सभी जिलों में पहुंच गयी है परीक्षा सामग्री : आनंद किशोर ने बताया है कि अटेंडेंस शीट, रौल शीट, केंद्राधीक्षक नियुक्ति पत्र समेत सभी परीक्षा सामग्री सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालयों में उपलब्ध करा दी गयी है. केंद्राधीक्षक वहां से सामग्री प्राप्त कर निर्धारित समय से परीक्षा का संचालन सुनिश्चित करेंगे. वहीं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं.
नेत्रहीन परीक्षार्थियों को लेखक उपलब्ध करायेंगे डीईओ : परीक्षा में शामिल हो रहे नेत्रहीन, दिव्यांग अथवा लिखने में असमर्थ परीक्षार्थियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) द्वारा लेखक उपलब्ध कराया जायेगा. बोर्ड के निर्देश के अनुसार लेखक नन-मैट्रिक होंगे. ऐसी कोटि के परीक्षार्थी लेखक के लिए डीईओ के यहां आवेदन करेंगे, जिसकी जांच के बाद डीईओ द्वारा लेखक की व्यवस्था की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें