पटना : एनएच 98 में दादुपुर खोरैन एवं तेलपा में दो–तीन दिनों में कार्य प्रारंभ किया जायेगा. नौबतपुर चौक पर अतिक्रमण को 20 फरवरी तक नौबतपुर के अंचलाधिकारी हटाने का कार्य पूर्ण कर करेंगे. शनिवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने भू-अर्जन के मामले की समीक्षा की. इसमें कई जमीनी मामलों के अतिक्रमण हटाने व भू-अर्जन के मामले को मुआवजा देकर मामले को सही करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने एनएच 98 में 5 लाख से अधिक भुगतान के 20 मामलों में आवेदन प्राप्त कर कार्रवाई करने के लिए कहा गया.
जिला भू–अर्जन पदाधिकारी रैयत की सूची बनाकर अंचलाधिकारी को देंगे.अंचलाधिकारी कैंप लगा कर आवेदन प्राप्त करेंगे. प्राप्त आवेदन को जिला भू–अर्जन पदाधिकारी को दिया जायेगा. इसके बाद एक सप्ताह के अंदर आरटीजीएस के माध्यम से किसानों को भुगतान किया जायेगा.