पटना: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने इन आरोपों का खंडन किया है कि कांग्रेस महाराजगंज उपचुनाव में ‘वोट कटवा’ है और दावा किया कि इस उपचुनाव में जीत से वह राज्य में वापसी करेगी.
चौधरी से जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेताओं के कथित आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ (कांग्रेस को वोटकटवा कहना) हठपूर्ण आरोप है. कांग्रेस महाराजगंज उपचुनाव जीतने जा रही है.’’ इन आरोपों की वजह यह है कि कांग्रेस ने पूर्व राजद सांसद उमाशंकर सिंह के बेटे जितेंद्र स्वामी को चुनाव मैदान में उतारा है ताकि राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह को नुकसान पहुंचाया जा सके.दोनों ही प्रत्याशी राजपूत हैं.
दो जून को हो रहे महाराजगंज उपचुनाव में स्वामी की जनता दल यूनाइटेड के पी के साही और प्रभुनाथ सिंह से टक्कर है.महाराजगंज में दस दिन के चुनाव प्रचार के बाद लौटे चौधरी से जब नीतीश कुमार के जदयू के साथ गठजोड़ की संभावना के बारे मे पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल तो कांग्रेस बिहार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए अकेले लड़ रही है लेकिन भविष्य के बारे में कौन जानता है?’’