28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज की खातिर महिला की हत्या

पटना : दहेज के लिए फिर एक बहू की बलि दे दी गयी. कंकड़बाग थाने के चांदमारी रोड में कंचन कुमारी की संदिग्ध परिस्थिति में हत्या कर दी गयी. विवाहिता के गले में फांसी का निशान था. इसके कारण यह आशंका जतायी जा रही है कि उसकी गला दबा कर हत्या की गयी है. घटना […]

पटना : दहेज के लिए फिर एक बहू की बलि दे दी गयी. कंकड़बाग थाने के चांदमारी रोड में कंचन कुमारी की संदिग्ध परिस्थिति में हत्या कर दी गयी. विवाहिता के गले में फांसी का निशान था. इसके कारण यह आशंका जतायी जा रही है कि उसकी गला दबा कर हत्या की गयी है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने निजी कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग पदाधिकारी के रूप में कार्यरत कंचन के पति चंदन कुमार उर्फ टिंकू को गिरफ्तार कर लिया.

मृतका के पिता व गया मेडिकल कॉलेज के रिटायर्ड क्लर्क अवधेश सिंह (झंडु बिगहा, बेन, नालंदा) के बयान पर पति के अलावा सास शकुंतला देवी उर्फ शकुन देवी, ससुर नरेंद्र सिंह व देवर प्रेम सिंह, मोनू सिंह उर्फ बंटू और कौशल किशोर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कंकड़बाग थानाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. गले पर निशान था, जिसके कारण मामला संदिग्ध है.

गुस्सैल थी कंचन

दूसरी ओर, गिरफ्तार चंदन ने बताया कि उसकी पत्नी गुस्सैल स्वभाव की थी और कल रात भी उससे बक झक हुई थी. इसके बाद वह बेटी कृति (सवा साल) के साथ कमरे में जा कर सो गयी थी. देर रात में जब कृति रोने लगी, तो वह दरवाजा खोलने का प्रयास करने लगा, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. इसके बाद जब उसने दरवाजा को झटके से खोला, तो अंदर उसकी पत्नी पंखे से फांसी के फंदे पर झूल रही थी. इसके बाद उसने शव को नीचे उतार कर उसके पिता को फोन से सूचना दी थी.

वर्ष 2012 में हुई थी शादी

विवाहिता कंचन का पैतृक निवास स्थान नालंदा में है, लेकिन पूरा परिवार गया के मयूर विहार कॉलोनी, सिविल लाइन में कई वर्षो से रह रहा है. कंचन की शादी 29 फरवरी, 2012 को चांदमारी रोड निवासी नरेंद्र सिंह के बेटे चंदन उर्फ टिंकू से हुई थी. कंचन दो बहनों में सबसे बड़ी थी. उसके दो भाई हैं. एक भाई सौरभ गया, तो दूसरा भाई एक निजी कंपनी में नौकरी करता है. सौरभ गुरुवार को परीक्षा देने के लिए पटना आया था. वह कंचन की ससुराल भी गया था. गया लौटने के दौरान स्टेशन पर छोड़ने के लिए चंदन भी आया था. उस दिन भी कंचन व उसके पति के बीच विवाद हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें