पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के काली स्थान मुहल्ले में रहनेवाले विश्वनाथ जायसवाल की पतोहू गूंजा जायसवाल जल गयी है. पीड़िता को निजी उपचार केंद्र में भरती कराया गया है. पुलिस के समक्ष पीड़िता ने दिये बयान में ससुर व सास पर जलाने का आरोप मढ़ा है. पुलिस मामले में तफतीश कर रही है.
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार व दारोगा एसबी सिंह ने बताया कि गूंजा ने दिये बयान में कहा है कि 2005 में उसकी शादी विश्वनाथ जायसवाल के पुत्र विजय कुमार जायसवाल के साथ हुई थी. विजय की पहली पत्नी की मौत के बाद उससे उसकी शादी हुई थी. विजय को पहली पत्नी से दो बच्चे हैं. हालांकि, 2012 में उसके पति विजय की मौत भी हो गयी. इसके बाद वह ससुराल में ही रहती थी, जहां सास व ससुर और सौतेला बेटा उसे प्रताड़ित करते थे.
शनिवार की रात को जब कमरे से बाहर खाना खाने निकली, तभी सास प्रेमशीला ने सौतेले बेटे के साथ मारपीट की और जला कर मारने का प्रयास किया. पीड़िता के अनुसार पति की मौत के बाद ससुराल के लोग अक्सर उसे प्रताड़ित किया करते थे. हालांकि, परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले में छानबीन शुरू की है.