Advertisement
बिहार : आज से चार फरवरी तक भरें मैट्रिक परीक्षा फॉर्म
छूटे हुए विद्यार्थियों को मिला एक और अवसर पटना : मैट्रिक परीक्षा में इस बार शामिल होने वाले विद्यार्थियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने परीक्षा फॉर्म भरने के लिए एक और अवसर दिया है. छूटे हुए परीक्षार्थी शुक्रवार, दो से चार फरवरी तक बोर्ड के पोर्टल www.bsebbihar.com पर विलंब शुल्क के साथ […]
छूटे हुए विद्यार्थियों को मिला एक और अवसर
पटना : मैट्रिक परीक्षा में इस बार शामिल होने वाले विद्यार्थियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने परीक्षा फॉर्म भरने के लिए एक और अवसर दिया है. छूटे हुए परीक्षार्थी शुक्रवार, दो से चार फरवरी तक बोर्ड के पोर्टल www.bsebbihar.com पर विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया विलंब शुल्क चालान के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक अथवा इलाहाबाद बैंक की किसी भी शाखा में जमा किया जा सकेगा.
उन्होंने बताया कि किसी कारणवश कुछ विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके हैं, इस कारण ऐसे विद्यार्थियों को यह अवसर प्रदान किया गया है.
एडमिट कार्ड में सुधार : इसके साथ ही उक्त तिथि के दौरान बोर्ड की ओर से मैट्रिक परीक्षार्थियों को जारी एडमिट कार्ड में त्रुटि में सुधार का अवसर भी प्रदान किया गया है. उसके बाद 5 से 6 फरवरी तक बोर्ड की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा.
एडमिट कार्ड में अब भी नहीं हुआ सुधार तो कार्रवाई तय : अध्यक्ष
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने 6 फरवरी से शुरू हो रही इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की विवरणी में त्रुटि में सुधार के लिए दो दिन का अवसर प्रदान किया है. इसके बाद सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई होसकती है.
शुक्रवार, 2 व 3 फरवरी को त्रुटियों में ऑनलाइन सुधार किया जा सकेगा. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि सुधार के बाद संबंधित परीक्षार्थियों के संशोधित एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. 4 से 5 फरवरी बोर्ड के वेबसाइट से संबंधित शिक्षण संस्थान उसे डाउनलोड कर परीक्षार्थियों के बीच वितरण कर देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement