31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट 2018-19 : बिहार के 19 स्टेशनों पर लगेंगे सीसीटीवी व एस्केलेटर

पटना : केंद्रीय आम बजट 2018 में पूर्व मध्य रेल जोन हो या फिर दानापुर रेलमंडल, किसी को एक भी नयी ट्रेन नहीं मिली है. हालांकि स्टेशनों व ट्रेनों में रेल यात्रियों की सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया गया है. दानापुर रेलमंडल क्षेत्र के 19 स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जायेगा. इसको लेकर बजट […]

पटना : केंद्रीय आम बजट 2018 में पूर्व मध्य रेल जोन हो या फिर दानापुर रेलमंडल, किसी को एक भी नयी ट्रेन नहीं मिली है. हालांकि स्टेशनों व ट्रेनों में रेल यात्रियों की सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया गया है.
दानापुर रेलमंडल क्षेत्र के 19 स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जायेगा. इसको लेकर बजट पर राशि आवंटित की गयी है. रेलमंडल के पटना जंक्शन के साथ-साथ राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बिहिया, बक्सर, दिलदार नगर, बख्तियारपुर, मोकामा, बाढ़, झाझा, जहानाबाद, किऊल, राजगीर, इस्लामपुर आदि स्टेशन है.
यहां रोजाना 25 हजार से अधिक यात्रियों की आवाजाही होती है.इन स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाने के साथ-साथ एस्केलेटर की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए वाई-फाई हॉट स्पॉट भी इंस्टॉल किया जायेगा, ताकि रेल यात्रियों को वाई-फाई सुविधा मुहैया करायी जा सके.
प्रमुख ट्रेनों में वाई-फाई सुविधा
दानापुर रेलमंडल से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस, साउथ विहार एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, जन शताब्दी एक्सप्रेस, पटना-कोटा, राजेंद्र नगर-मुंबई लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में यात्री सुविधा के मद्देनजर प्रथम चरण में ही वाई-फाई हॉट स्पॉट व सीसीटीवी इंस्टॉल किया जायेगा. वाई-फाई की स्पीड 4जी की होगी, ताकि रेल यात्री को ट्रेनों से संबंधित जानकारी लेने के साथ-साथ मनोरंजन भी कर सकें.
– पहले चरण में सभी प्रमुख ट्रेनों में वाई-फाई सुविधा, इंस्टॉल किये जायेंगे सीसीटीवी
पीपीपी मोड पर बनेंगे होटल व मॉल
रेलमंडल के पटना साहिब, राजेंद्र नगर, पटना जंक्शन, आरा, बक्सर, झाझा आदि स्टेशनों को विश्व स्तरीय बनाया जायेगा. इन स्टेशनों पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर मॉल व होटल तैयार किया जायेगा. पटना जंक्शन के लोको कॉलोनी स्थित जर्जर हो रहे बड़े भूखंड पर मॉल व होटल तैयार करने की योजना है.
वर्षों से रेलमंडल को नहीं मिली हैं नयी ट्रेनें
पटना : दानापुर रेलमंडल में दिन-प्रतिदिन यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन उस हिसाब से ट्रेनों की संख्या नहीं बढ़ायी जा रही है. गुरुवार को केंद्रीय आम बजट संसद में पेश किया गया, लेकिन इस बजट में भी दानापुर रेलमंडल को नयी ट्रेन नहीं दी गयी है. स्थिति यह है कि वर्ष 2015 के बाद से नयी ट्रेन नहीं दी गयी है. वर्ष 2015 में भी सिर्फ पासिंग ट्रेन दी गयी थी. हालांकि, रेलवे के जानकार कहते है कि रेलमंडल क्षेत्र से खुलने वाली ट्रेनें नहीं दी गयी है. दूसरे जोन की ट्रेनें मंडल क्षेत्र के स्टेशनों पर आती है और वहीं से लौटती है.
यह ट्रेनें सप्ताह में एक दिन या दो दिन चलती है. इससे यात्रियों की समस्या कम नहीं रहती है. यात्रियों की भीड़ सबसे अधिक पटना-दिल्ली-पटना रेलखंड पर है, जिस पर वर्षों से नयी ट्रेन नहीं दी गयी है. त्योहारों के दौरान स्पेशल ट्रेन दी जाती है, जिससे नियमित यात्रियों को दिल्ली-पटना आने जाने में काफी परेशानी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें