पटना: बिहार की राजधानी पटनाके नेचुरल डेयरी में गैस रिसाव से तीन टेक्निशियनों की मौत हो गयी है. घटना पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल इलाके की है. जानकारी के मुताबिक नेचुरल डेयरी के कोल्ड रूम में रिसाव के कारण ये घटना हुई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि मामला संदिग्ध लग रहा है क्योंकि मौके से खून के धब्बे मिलने की सूचना है.
बताया जारहा है किडेयरी के कोल्ड रूम में गुरुवार सुबह के पहले यह हादसा हुआ. उस समय वहां मौजूद तीन टेक्निशियन फंस गये. कोल्ड रूम में कार्बन मोनाेऑक्साइड का रिसाव हुआ. बाहर नहीं निकल पाने के कारण तीनों की दम घुटनेसे मौत हो गयी. चिंताजनक हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, देर शाम उनकी मौत हो गयी.डेयरी प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी.हालांकि तीनों की मौत के बाद घटना उजागर हो गयी.
इसके बाद गुरुवार रात पटना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. इस दौरान वहां खून के धब्बे मिले हैं. इससे तीनों की हत्या की आशंका को भी बल मिलता दिख रहा है. वहीं पुलिस नेमुताबिक शवों के पोस्टमॉर्टम के बाद हीमामलेमें कुछ कहाजा सकता है. तीनों मृतक पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और पेशे से टेक्निशियन है. सिटी एसपी डी अमरकेश ने मौत का कारण कार्बन मोनोक्साइड बताया है. हालांकि मौत की गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सुलझेगी. पिछले साल भी इस डेयरी में गैस रिसाव की घटना हुई थी. पुलिस के अनुसार मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.