Advertisement
पटना : गायघाट पीपा पुल पर बाइक सवार के बैग से मिले 12 लाख 68 हजार, पूछताछ जारी
पटना : पटना पुलिस ने गायघाट पीपापुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक के बैग से बड़ी रकम बरामद की है. उसके बैग की जब पुलिस ने तलाशी ली तो बैग में 12 लाख 68 हजार रुपये बरामद हुए. पुलिस ने उससे पूछताछ किया और फिर आयकर विभाग के अधिकारियों को […]
पटना : पटना पुलिस ने गायघाट पीपापुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक के बैग से बड़ी रकम बरामद की है. उसके बैग की जब पुलिस ने तलाशी ली तो बैग में 12 लाख 68 हजार रुपये बरामद हुए. पुलिस ने उससे पूछताछ किया और फिर आयकर विभाग के अधिकारियों को सुपूर्द कर दिया है. पटना में बाइक सवार युवक से पूछताछ की जा रही है.
दरअसल एसएसपी मनु महाराज के आदेश पर बुधवार की रात वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. हाजीपुर से पटना आने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी. दरअसल यह चेकिंग शराब को लेकर थी. पिछले दिनों कई ऐसे लोग पकड़े गये हैं जो गंगा उस पार से पटना में शराब की सप्लाई कर रहे थे.
इसको देखते हुए एसएसपी के कहने पर स्पेशल चेकिंग गायघाट पीपापुल पर की जा रही थी. इस दौरान पंकज कुमार नाम के बाइक सवार को पकड़ा गया. उसकी तलाशी में बैग से रुपये बरामद हुए हैं. पूछताछ में पता चला है कि हाजीपुर में मौजूद चौरिसया इलेक्ट्रीकल के यहां पकंज काम करता है. वह हाजीपुर से पैसा लेकर पटना के जमालपुर में मौजूद चौरसिया इलेक्ट्रीकल के आफिस में जा रहा था. इस दौरान उसे पकड़ा गया है.
आलमगंज पुलिस ने पहले पूछताछ किया और फिर वरीय अधिकारियों को जानकारी दी. अधिकारियों ने भी जानकारी ली है.इसके बाद उसे आयकर विभाग को सौंप दिया है. उससे पूछताछ किया जा रहा है. पैसा कैसा है, कहां जा रहा था, किस काम से जा रहा था, इसका सत्यापन किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement