Advertisement
उपभोक्ता फोरम में जल्द निबटाये जायेंगे लंबित वाद
4100 मामले पड़े हैं लंबित पटना : प्रतिदिन उपभोक्ताओं के ठगे जाने और छले जाने की शिकायतें जिला उपभोक्ता फोरम में दर्ज की जा रही हैं. इससे फोरम में लंबित मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीते दो महीने से फोरम में सुनवाई बाधित होने से लगभग 41 सौ मामले लंबित पड़े हैं. […]
4100 मामले पड़े हैं लंबित
पटना : प्रतिदिन उपभोक्ताओं के ठगे जाने और छले जाने की शिकायतें जिला उपभोक्ता फोरम में दर्ज की जा रही हैं. इससे फोरम में लंबित मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीते दो महीने से फोरम में सुनवाई बाधित होने से लगभग 41 सौ मामले लंबित पड़े हैं. इससे प्रतिदिन लंबित वादों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता पहुंच रहे हैं, ताकि उन्हें न्याय मिल सके. उपभोक्ताओं की भीड़ को देखते हुए जिला उपभोक्ता फोरम में अब जल्द ही लंबित मामलों का निष्पादन किया जायेगा.
बीते दो माह से लंबित मामलों की सूची तैयार कर परिवादी को नोटिस भेजा जा रहा है. ताकि लंबित मामलों का निष्पादन किया जा सके. जिला उपभोक्ता फोरम में बीते दो माह से जज के छुट्टी पर चले जाने से फोरम में मामलों की सुनवाई नहीं हो सकी.
लेकिन अब जिला जज के छुट्टी से लौट आने के बाद मामलों का निष्पादन करने के लिए परिवादी को नोटिस भेजा जा रहा है.जिला उपभोक्ता फोरम की बात करें, तो अब तक 41 सौ मामले अब तक लंबित हैं. 29 वर्षों में उपभोक्ता फोरम में कुल 21 हजार 400 मामले दर्ज किये गये हैं. इनमें 17 हजार 300 मामले निष्पादित किये गये हैं. शेष 41 सौ मामले अब भी लंबित है. जिनकी सुनवाई की जानी है. फाेरम में काम करने वाले कर्मचारियों की कमी और मूलभूत सुविधाओं के अभाव में मामलों के निष्पादन में देरी होती है.
समझौते के अाधार पर होगी सुनवाई
अब फोरम में वैसे मामले जिनमें वादी समझौता करने के लिए तैयार हैं, वैसे मामलों की सूची तैयार कर मामलों का निष्पादन किया जाना है. फोरम की सदस्य करिश्मा मंडल ने बताया कि कई मामलों में परिवादी द्वारा समझौता करने की बात कही जाती है. वहीं, उपभोक्ता भी फोरम में बार-बार आने से बचने के लिए समझौता के आधार पर केस खारिज करने की मांग करते हैं. ऐसे में अब उन लंबित मामलों की सूची तैयार कर उन्हें निष्पादित किया जायेगा, जिनमें परिवादी द्वारा उपभोक्ता को छले जाने या धोखा देने की बात स्वीकार कर उत्पाद की सही कीमत चुका कर मामले को सलटा लिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement