दो आरोपित पूर्व में गिरफ्तार कर भेजे जा चुके हैं जेल
हाेने वाली पत्नी ने धोखे से मनीष को मीठापुर बस स्टैंड बुलाया था
मसौढ़ी : बीते 10 नवंबर को पुनपुन के बसुहार पुल के पास रेल ड्राइवर सह जहानाबाद के खिदरपुर निवासी मनीष कुमार की गोली मार कर दी गयी थी. इस हत्याकांड में पुलिस ने बुधवार को आरोपित दो सगी बहनों को गिरफ्तार कर लिया .बीते 24 जनवरी को ही पुनपुन पुलिस ने घटना के दो माह बाद इस हत्याकांड का खुलासा किया था और इस कांड के मुख्य आरोपित फुलवारीशरीफ के राहुल कुमार सिन्हा समेत दो को गिरफ्तार कर जेल भेजा था .
गौरतलब है कि मनीष उर्फ अभिषेक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रेल ड्राइवर था.उसकी शादी पटना के शास्त्री नगर निवासी पूजा प्रिया से 20 नवंबर को होनी तय हुई थी.मनीष अपनी शादी का कार्ड बांटने बाइक से अपने भगीने के साथ निकला था.इसी बीच पूजा प्रिया ने फोन कर मनीष को पटना स्थित मीठापुर बस पड़ाव मिलने के लिए बुलाया था .पूजा से मिल कर लौटने के क्रम में मनीष की हत्या पुनपुन के बसुहार पुल के पास गोली मार कर कर दी गयी थी.
इधर, थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि कि आरोपित पूजा प्रिया व उसकी छोटी बहन नेहा को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया.उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में पूजा ने हत्या में अपनी व अपनी बहन के अलावा राहुल कुमार सिन्हा व उसके पड़ोसी ननेशर ठाकुर समेत आठ लोगों की संलिप्तता स्वीकार की है.थानाध्यक्ष ने बताया कि पूजा का बक्सर के चुडावनपुर निवासी, जो फिलवक्त फुलवारीशरीफ में रहता है राहुल कुमार सिन्हा से प्रेम संबंध था .
पुलिस को पूजा ने बताया कि राहुल ने इस दौरान उसका कुछ अश्लील वीडियो फुटेज बना लिया था. इसी फुटेज को दिखा कर वह ब्लैकमेलिंग करने लगा.पूजा की मानें, तो बीते दशहरा के बाद उसने राहुल से चुपके-चुपके शादी कर ली थी, जिसकी जानकारी उसके परिजनों को नहीं थी .इधर, पूजा के परिजन ने उसकी शादी मनीष से तय कर दी .शादी तय होते राहुल ने पूजा पर दबाव बनाना शुरू कर दिया .शादी में मात्र दस दिन रह जाने के बाद राहुल के दबाव में पूजा ने मनीष को पटना बुलाया .
पटना बुलाने के पीछे उसका मकसद था कि राहुल को मनीष की पहचान करा दे .इधर, मनीष की हत्या की योजना राहुल ने बना ली थी. इसके लिए उसने पेशेवर हत्यारों की मदद ली.मनीष पूजा के द्वारा बतायी गयी जगह पर पहुंचा ,तो इसके पहले से पूजा अपनी छोटी बहन नेहा के साथ खड़ी थी .मनीष जैसे ही पूजा से मिला राहुल ने भाड़े के हत्यारों को मनीष की पहचान करा डाली .बाद में मनीष के लौटने के क्रम में अपराधियों ने उसकी हत्या पुनपुन के बसुहार पुल के पास गोली मार कर कर दी थी.