Advertisement
प्रबंधक कमेटी के चुनाव की तैयारी, तख्त साहिब में बढ़ी सियासत
पटना सिटी : सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी में कायम खींचतान व घमसान के बीच प्रबंधक कमेटी चुनावी तैयारी में जुट गयी है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश के आलोक में मतदाता सूची तैयार करने का काम चल रहा है. हालांकि, इस संबंध में प्राधिकार के मुख्य […]
पटना सिटी : सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी में कायम खींचतान व घमसान के बीच प्रबंधक कमेटी चुनावी तैयारी में जुट गयी है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश के आलोक में मतदाता सूची तैयार करने का काम चल रहा है.
हालांकि, इस संबंध में प्राधिकार के मुख्य चुनाव पदाधिकारी फूल सिंह के साथ प्रबंधक कमेटी के पदधारकों की बैठक हुई. बैठक में प्रबंधक कमेटी की कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंबलजीत कौर, सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा व सदस्य गुरिंदरपाल सिंह शामिल हुए. कनीय उपाध्यक्ष व सचिव ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि 30 जनवरी तक नाम जोड़ने के लिए आवेदन दिया जायेगा. पांच फरवरी तक दावा- आपत्ति प्रबंधक कमेटी की ओर से प्राप्त की जायेगी, जबकि 16 फरवरी को मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन किया जायेगा. ऐसे में संभावित चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ गयी है. खासतौर पर हलका संख्या एक, दो और तीन के साथ दक्षिण और उत्तर बिहार में सियासी हलचल बढ़ गयी है.
कोर्ट के आदेश पर 2012 में हुआ था चुनाव
बताते चलें कि राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से पटना उच्चन्यायालय के आदेश के आलोक में वर्ष 2012 में प्रबंधक कमेटी का चुनाव कराया गया, जिसके निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ पटना सिटी को बनाया गया था. प्रबंधक कमेटी का कार्यकाल आठ माह पहले ही पूर्ण हो चुका है. हालांकि, कमेटी में कायम विवाद का मामला पटना उच्च न्यायालय में लंबित है.
पंद्रह सदस्यीय होती है प्रबंधक कमेटी
कमेटी के कनीय उपाध्यक्ष ने बताया कि पंद्रह सदस्यीय प्रबंधक कमेटी में प्रस्तावित चुनाव में हलका संख्या एक, दो व तीन, दक्षिण और उत्तर बिहार के प्रतिनिधि का चुनाव होता है, जिसमें मतदाता मताधिकार का उपयोग करते हैं, जबकि पंद्रह सदस्यीय प्रबंधक कमेटी में दूसरे प्रांत के पांच गुरु द्वारा से मनोनीत सदस्यों में तख्त साहिब प्रबंधक कमेटी में सदस्य बनाया जाता है.
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, उत्तर प्रदेश सिख प्रतिनिधि बोर्ड,चीफ खालसा दीवान, दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व कोलकाता गुरु सिंह सभा के प्रतिनिधि पंद्रह सदस्यीय प्रबंधक कमेटी में होते हैं. वहीं, तख्त के कस्टोडियन व पटना के जिला व सत्र न्यायाधीश की ओर से तीन सदस्यों को मनोनीत किया जाता है. एक सदस्य सनातनी सिख सभा के प्रतिनिधि होते हैं. इस प्रकार चौदह सदस्यीय प्रबंधक कमेटी एक सदस्य को चुनती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement