27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की गोली मार कर हत्या

गृह रक्षा वाहिनी के जवान हैं पिता, कारणों को तलाशा जा रहा पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम घात लगाये बदमाशों ने सोनार टोली मोड़ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक की जान ले ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि घात लगाये बदमाशों ने पादरी की हवेली मुहल्ला […]

गृह रक्षा वाहिनी के जवान हैं पिता, कारणों को तलाशा जा रहा

पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम घात लगाये बदमाशों ने सोनार टोली मोड़ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक की जान ले ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि घात लगाये बदमाशों ने पादरी की हवेली मुहल्ला निवासी गृह रक्षा वाहिनी के जवान विजय यादव के 18 वर्षीय पुत्र विकास यादव उर्फ गोलू पर उस समय गोलियों की बरसात कर दी, जब वह घर से खाना खाकर मोड़ पर से आने की बात निकला था. खून से लथपथ सड़क पर गिरे गोलू को उपचार के लिए परिजन व स्थानीय लोग श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल लेकर आये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव को लेकर घर चले आये.
हालांकि, बाद में पुलिस ने देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. जहां पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा गया. शनिवार की सुबह उसका दाह- संस्कार खाजेकलां घाट पर किया गया. इधर, हत्या की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची खाजेकलां थाना पुलिस ने घटनास्थल की जांच आरंभ की. घटना स्थल से चार खोखा पुलिस ने बरामद किया. नगर पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने बताया कि हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है. मामले में टीम गठित कर अनुसंधान कराया जा रहा है. हमलावरों की तलाश पुलिस कर रही है.
तीन भाइयों में छोटा था
मंगल तालाब स्थित बिजली ऑफिस में कार्य रहे गृह रक्षा वाहिनी के जवान विजय यादव का पुत्र गोलू तीन भाइयों में सबसे छोटा था.परिजनों की मानें तो गोलू निजी कंपनी में काम करता था. हाल में उसकी नौकरी छूट गयी थी.
स्थानीय लोगों की मानें तो जहां पर घटना घटी है, वहां पर सीसीटीवी तो लगा है, लेकिन वह बंद पड़ा था. हम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता इंजीनियर अजय यादव ने भी हत्या पर रोष जताते हुए पीड़ित परिवार को दस लाख मुआवजा व एआइटी से हत्याकांड की जांच कराने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें