मोकामा : प्रतिमा विसर्जन के दौरान लफंगों ने महिलाओं से छेड़खानी की. वहीं, इसका विरोध करने पर मारपीट भी की. यह घटना मोकामा थाना की डॉक्टर टोली में हुई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. इस बीच मुहल्ले लोगों ने घटना के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने उग्र लोगों को समझा- बुझा कर किस किसी तरह मामले को शांत कराया. इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने लिखित शिकायत दर्ज कराने से इन्कार कर दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक डॉक्टर टोली से सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस में कई महिलाएं शामिल थीं. अचानक बाइक सवार तीन युवक मौके पर आ धमके. वहीं, उन्होंने महिलाओं के साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी. हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों लफंगे को खदेड़ दिया. बाद में तीनों लफंगे अपने अन्य चार-पांच साथियों के साथ आ धमके.
वहीं गाली-गलौज कर महिलाओं को डंडे से पीटा. पुलिस के पहुंचने से पहले सभी लफंगे मौके से फरार हो गये. पुलिस ने आसपास के इलाकों में लफंगों की तलाश में दबिश दी, लेकिन आरोपित को पकड़ने में सफलता नहीं मिल सकी. मुहल्ले के लोगों का कहना है कि चार-पांच युवक अक्सर राह चलती महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं. वहीं विरोध करने वाले लोगों के साथ मारपीट की जाती है.