पटना : महाराजगंज उपचुनाव के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है. लेकिन बारिश के कारण प्रचार कार्य बाधित हो रहा है.
महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए दो जून को मतदान होना है. मतों की गिनती पांच जून को होगी. यह लोकसभा क्षेत्र राजद उम्मीदवार उमाशंकर सिंह के निधन से खाली हुई है.
इस सीट पर मुख्य मुकाबला राजद उम्मीदवार प्रभुनाथ सिंह और जदयू उम्मीदवार पीके शाही के बीच होगा. इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए नीतीश और लालू यादव भी प्रचार कर चुके हैं. एक तरह से यह सीट दोनों दिग्गजों के लिए प्रतिष्ठा की लडाई बन गया है.