Advertisement
रौनक मर्डर केस में एसआईटी का गठन
जांच करने खुद पहुंचे आईजी और डीआईजी, दो संदिग्ध हिरासत में पटना : रौनक की हत्या मामले में परिजनों के दर्द और उनके संघर्ष और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए शासन ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है. इसके साथ ही मंगलवार को इस मामले की जांच करने […]
जांच करने खुद पहुंचे आईजी और डीआईजी, दो संदिग्ध हिरासत में
पटना : रौनक की हत्या मामले में परिजनों के दर्द और उनके संघर्ष और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए शासन ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है.
इसके साथ ही मंगलवार को इस मामले की जांच करने के लिए जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां व डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार संदलपुर के शुभम शृंगार दुकान स्थित घटनास्थल से लेकर रौनक के आवास पर गये और उसके पिता सुधीर कुमार से मुलाकात की. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया कि इस घटना को अंजाम देने में जो-जो लोग शामिल होंगे, उनकी गिरफ्तारी होगी.
आईजी ने अपने स्तर पर जांच करने के बाद सिटी एसपी ईस्ट विशाल शर्मा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया. इस टीम में एएसपी अभियान राकेश कुमार दूबे, पटना सिटी डीएसपी हरिमोहन शुक्ला, एएसपी बाढ़ मनोज कुमार तिवारी, पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह, अशोक पांडे, अवर निरीक्षक विनय प्रकाश व गुलाम मुस्तफा को रखा गया है. आईजी ने निर्देश दिया है कि इस अनुसंधान की समीक्षा डीआईजी खुद करेंगे और मॉनीटरिंग आईजी स्वयं करेंगे. डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार ने बताया कि परिजनों की सुरक्षा के लिए दो बॉडीगार्ड दे दिये गये हैं.
इस मामले में पकड़े गये विक्की को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कुछ ऐसे लोगों के नाम सामने आये हैं, जो अप्रत्यक्ष रूप से इस कांड को अंजाम देने में शामिल थे. पुलिस ने दानापुर से दो लोगों को उठाया है, जो विक्की के दूर के रिश्तेदार हैं. इन दोनों से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा विक्की की गर्लफ्रेंड को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूर्व विधायक ओमप्रकाश पासवान का बेटा परशुराम मंगलवार की सुबह में अगमकुआं थाना पर पहुंचा और फिर एफएसएल ने उसका फिंगर प्रिंट लिया.
पटना सिटी. सर मेरा बेटा तो अब लौट कर नहीं आयेगा, मुझे इंसाफ चाहिए, क्योंकि अकेले अगवा करने के बाद हत्या कोई नहीं कर सकता है. कुछ इसी अंदाज में मंगलवार की सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे परिजनों पीड़ा रखी. सीएम ने कहा कि इंसाफ मिलेगा, कार्रवाई होगी, 48 घंटे में परिणाम सामने आयेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement