Advertisement
एमयू के शाखा कार्यालय में खुलेगा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय
पटना : बिहार के तीन नवगठित विश्वविद्यालय के मुख्यालय की तलाश लगभग पूरी हो गयी है. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का मुख्यालय पटना के राजेंद्र नगर स्थित मगध विश्वविद्यालय (एमयू) शाखा कार्यालय भवन में, जबकि मुंगेर विवि का मुख्यालय मुंगेर के आरडी एंड डीजे कॉलेज में होगा. इन भवनों का भौतिक निरीक्षण करने के बाद शिक्षा विभाग […]
पटना : बिहार के तीन नवगठित विश्वविद्यालय के मुख्यालय की तलाश लगभग पूरी हो गयी है. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का मुख्यालय पटना के राजेंद्र नगर स्थित मगध विश्वविद्यालय (एमयू) शाखा कार्यालय भवन में, जबकि मुंगेर विवि का मुख्यालय मुंगेर के आरडी एंड डीजे कॉलेज में होगा.
इन भवनों का भौतिक निरीक्षण करने के बाद शिक्षा विभाग ने इनमें नवगठित विश्वविद्यालयों के मुख्यालय बनाने की सहमति दे दी है. पूर्णिया विश्वविद्यालय के मुख्यालय को लेकर अगले हफ्ते पूर्णिया के गुरुआ इवनिंग कॉलेज का निरीक्षण किया जाना प्रस्तावित है.
मंगलवार को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के लिए हुए निरीक्षण के दौरान उच्च शिक्षा निदेशक प्रो डॉ खालिद मिर्जा के साथ बिहार राज्य शैक्षिक आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता मनोज कुमार मौजूद रहे. अधिकारियों के मुताबिक नये विश्वविद्यालयों में पुराने विवि के कई कर्मचारियों को इधर से उधर किया जायेगा.
वीसी-प्रोवीसी की नियुक्ति जल्द
शिक्षा विभाग के मुताबिक नये विवि को अप्रैल से पहले प्रारंभ किया जाना है. इनको पूरी तरह फंक्शनल करने के लिए कुलपति व प्रति कुलपति की नियुक्ति जल्द होगी. इसको लेकर राजभवन ने नवंबर महीने में आवेदकों का इंटरव्यू लिया था. आवश्यक कर्मियों का इंतजाम भी किया जा रहा है. नये विश्वविद्यालयों में 144 पदाधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती की जानी है.
पाटलिपुत्र विवि में होंगे पटना व नालंदा के कॉलेज : नवगठित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पटना व नालंदा से जुड़े मगध विवि के तमाम कॉलेज को शामिल किया जाना है. इसके साथ ही मुंगेर विश्वविद्यालय में भागलपुर विश्वविद्यालय से जुड़े मुंगेर प्रमंडल के तमाम कॉलेज, जबकि पूर्णिया विश्वविद्यालय में बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के पूर्णिया प्रमंडल से जुड़े कॉलेजों को शामिल किया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement