Advertisement
बिहार : पटना में अभी जारी रहेगा कोहरा, 16 घंटे की देरी से पहुंची कोटा-पटना एक्सप्रेस
पटना : कोहरे की कहर कम हुई है, जिससे राजधानी, संपूर्णक्रांति, श्रमजीवी व मगध एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों की देरी में कमी आयी है. लेकिन, कुछ ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही है. सोमवार को दिल्ली से आनेवाली संपूर्णक्रांति सिर्फ 3:30 घंटे और घंटों की देरी से आनेवाली मगध एक्सप्रेस सिर्फ 4:45 घंटे की […]
पटना : कोहरे की कहर कम हुई है, जिससे राजधानी, संपूर्णक्रांति, श्रमजीवी व मगध एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों की देरी में कमी आयी है. लेकिन, कुछ ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही है. सोमवार को दिल्ली से आनेवाली संपूर्णक्रांति सिर्फ 3:30 घंटे और घंटों की देरी से आनेवाली मगध एक्सप्रेस सिर्फ 4:45 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची.
वहीं, कोटा-पटना एक्सप्रेस पहले की तरह ही 16 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची. विलंब परिचालन की वजह से मगध एक्सप्रेस पांच घंटे रि-शेड्यूल कर रात्रि 11:00 बजे रवाना की गयी. साथ ही भागलपुर से पटना होते हुए दिल्ली जानेवाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को 13:45 घंटे रि-शेड्यूल किया गया, जिससे सोमवार की ट्रेन मंगलवार की सुबह 6:00 बजे रवाना हुई.
देरी से जंक्शन पहुंचनेवाली ट्रेनें
संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 3:30 घंटे
श्रमजीवी एक्सप्रेस 6 घंटे
विक्रमशिला एक्सप्रेस 7:15 घंटे
मगध एक्सप्रेस 4:45 घंटे
ब्रह्मपुत्रा मेल 5 घंटे
अमृतसर-हावड़ा मेल 5 घंटे
अमृतसर-हावड़ा एक्स 7 घंटे
नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस 5:40 घंटे
कोटा-पटना एक्सप्रेस 16 घंटे
मुंबई-पाटलिपुत्र एक्स 5:35 घंटे
पटना में रहेगा कोहरा
पटना : जम्मू में बर्फबारी के बाद सोमवार को पटना में निकली धूप से लोगों को राहत मिली. देर शाम कनकनी महसूस होने लगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी पटना में दिन की शुरुआत कुहासे से होगी और धूप निकलने के बाद भी शाम में कनकनी महसूस होगी. कोहरे का असर गंगा किनारेवाले इलाकों में अधिक रहेगी. नाॅर्थ बिहार के कुछ जिलों में कोल्ड डे की स्थिति मंगलवार तक रहेगी. पटना का अधिकतम व न्यूनतम पारे में बढ़ोतरी हुई है.
भागलपुर में टूटा पांच वर्षों का रिकाॅर्ड : भागलपुर का न्यूनतम पारा पांच वर्षों के बाद दोबारा से घटकर 3.5 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक भागलपुर का न्यूनतम पारा का ऑल टाइम रिकाॅर्ड भी नौ जनवरी, 2013 का है, जब पारा गिर कर 2.8 डिग्री तक पहुंच गया था. वहीं पटना का अधिकतम पारा 21.8 व न्यूनतम 7.4 डिग्री रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement