Advertisement
प्रदेश भाजपा को नये लोगों को पार्टी से जोड़ने का टास्क
पटना : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने प्रदेश नेतृत्व को नये लोगों को पार्टी से जोड़ने का टास्क सौंपा है. उन्होंने पार्टी नेतृत्व से कहा कि बिहार के 70 लाख लोग ऑनलाइन पार्टी के सदस्य बने थे. उन सभी लोगों तक पार्टी संपर्क करे. यादव रविवार को प्रदेश […]
पटना : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने प्रदेश नेतृत्व को नये लोगों को पार्टी से जोड़ने का टास्क सौंपा है. उन्होंने पार्टी नेतृत्व से कहा कि बिहार के 70 लाख लोग ऑनलाइन पार्टी के सदस्य बने थे. उन सभी लोगों तक पार्टी संपर्क करे. यादव रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, प्रकोष्ठ, विभाग और प्रकल्पों के प्रदेश संयोजक, प्रवक्ताओं और मीडिया प्रभारियों के साथ बैठक कर रहे थे.
बैठक में उन्होंने ने कहा कि मोर्चों एवं प्रकोष्ठ से नये लोगों को जोड़ा जाये, जो प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों और सरकार की उपलब्धियों को प्रचारित और प्रसारित कर सकें. जनता की समस्या से जुड़कर उसका निदान भी करें. उन्होंने कहा कि संगठनात्मक मजबूती के लिए ही मोर्चा व प्रकोष्ठ का गठन किया गया है. संगठनात्मक ढांचा के प्रारूप को मजबूत करने में प्रकल्प और विभाग की अहम भूमिका है.
पार्टी की जड़ को और भी मजबूत करने में इन अनुषांगिक संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार की एक-एक सीट एनडीए के खाते में दर्ज होनी तय है. इस अवसर पर मुख्य रूप से संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, सह संगठन महामंत्री शिवनारायण महतो, संजय टाइगर, राजीव रंजन, ब्रजेश रंजन आदि उपस्थित थे. इधर, अपने दो दिवसीय दौरे के बाद रविवार को ही भूपेंद्र यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement