Advertisement
कपड़ा दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
मनेर. शनिवार की देर रात को ब्यापुर बांध के नजदीक कपड़ा दुकान में आग लग गयी. आग इतनी भयावह थी कि पल भर में ही सब कुछ जल कर राख हो गया. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार ब्यापुर निवासी लक्ष्मण यादव की एनएच- 30 के किनारे बांध के […]
मनेर. शनिवार की देर रात को ब्यापुर बांध के नजदीक कपड़ा दुकान में आग लग गयी. आग इतनी भयावह थी कि पल भर में ही सब कुछ जल कर राख हो गया. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार ब्यापुर निवासी लक्ष्मण यादव की एनएच- 30 के किनारे बांध के पास कपड़े की दुकान है. हर रोज की तरह शनिवार की रात वह दुकान बंद कर घर चले गये. इसी बीच बंद दुकान के अंदर अचानक आग लग गयी.
आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया. इसके बाद दुकान में रखे सभी कपड़े जल कर राख हो गये. सुबह आसपास के लोगों ने दुकान से आग की लपटें व धुआं निकलता देख कर दुकानदार को सूचना दी. इसके बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. दुकानदार ने बताया कि करीब 20 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, पर ग्रामीणों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement