पेट में लगी गोली, मची अफरा-तफरी
Advertisement
युवक को मारी गोली, पटना रेफर
पेट में लगी गोली, मची अफरा-तफरी बाढ़ : थाने के बिचली मलाही गांव में ईंट भट्ठे पर रुपये के लेन-देन में की गयी फायरिंग के दौरान 30 वर्षीय युवक आदित्य राज उर्फ राजा को पेट में गोली लग गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद ईंट भट्ठे पर अफरातफरी मच […]
बाढ़ : थाने के बिचली मलाही गांव में ईंट भट्ठे पर रुपये के लेन-देन में की गयी फायरिंग के दौरान 30 वर्षीय युवक आदित्य राज उर्फ राजा को पेट में गोली लग गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद ईंट भट्ठे पर अफरातफरी मच गयी. आसपास के लोगों ने युवक को बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. इस घटना के बाद दो पक्षों के बीच तनाव कायम हो गया. जानकारी के अनुसार बिचली मलाही गांव निवासी राम इकबाल सिंह का पुत्र आदित्य राज उर्फ राजा शनिवार को करीब पांच बजे अपराह्न कारू सिंह के ईंट भट्ठे पर रुपये के लेन- देन के मामले को निबटाने के लिए पहुंचा. राजा को चिमनी मालिक कारू सिंह के पुत्र कुंदन ने बुलाया था.
जब राजा चिमनी भट्ठा पर पहुंचा तो वहां पहले से निक्की सिंह, मयंक राज,मंगल कुमार और मुकेश रजक मौजूद थे. इस दौरान मजदूरी के बकाया रकम की देनदारी को लेकर दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हुई. राजा का आरोप है कि इसी दौरान निक्की सिंह ने उस पर गोली चला दी, जो उसके पेट में लगी. सभी आरोपित हथियारों से लैस थे. गोली लगने के बाद जब राजा ने शोर मचाया, तो आसपास के लोग पहुंचे, तब हमलावर भाग निकले. जख्मी राजा का कहना है कि ईंट भट्ठे पर उसका मजदूरी का बकाया पैसा का विवाद चल रहा था. कई बार इसको लेकर नोंकझोंक हो चुकी है, लेकिन पैसे का भुगतान नहीं किया गया था.
पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल में पहुंच कर जख्मी राजा का बयान दर्ज किया है, जिसमें निक्की सिंह सहित चार लोगों को नामजद किया गया है. सभी आरोपित बिचली मलाही गांव के ही रहने वाले हैं. सभी फरार बताये जाते हैं. पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है. वहीं दूसरी तरफ बाढ़ पुलिस का कहना है कि आदित्य राज पर पूर्व से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें उसकी तलाश थी. बहरहाल पुलिस मामले की जांच- पड़ताल कर रही है. थानाध्यक्ष का कहना है कि बयान दर्ज करने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement