28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहुबली अनंत सिंह की हत्या करने की साजिश नाकाम, कुख्यात मोनू ने लिया मुख्तार अंसारी का भी नाम

पटना : मोकामा से विधायक अनंत सिंह की हत्या सोनपुर मेले में ही किये जाने का खुलासा पटना पुलिस के हत्थे चढ़े मोनू ने किया है. पिछले साल सितंबर में बाढ़ कोर्ट परिसर में गुड्डृ सिंह की हत्या करने के आरोपित मोनू ने पटना पुलिस को बताया कि उसने अनंत सिंह की हत्या की सुपारी […]

पटना : मोकामा से विधायक अनंत सिंह की हत्या सोनपुर मेले में ही किये जाने का खुलासा पटना पुलिस के हत्थे चढ़े मोनू ने किया है. पिछले साल सितंबर में बाढ़ कोर्ट परिसर में गुड्डृ सिंह की हत्या करने के आरोपित मोनू ने पटना पुलिस को बताया कि उसने अनंत सिंह की हत्या की सुपारी ली थी. यह सौदा 50 लाख रुपये में तय किया गया था. बाहुबली अनंत सिंह की हत्या करने के लिए मोनू ने मुंगेर से छह लाख रुपये में AK-47 भी खरीद लिया था. सोनपुर मेले में घटना को अंजाम देने में असफल होने पर अब दोबारा हमला करने के लिए रेकी की जा रही थी.

कुख्यात मोनू अनंत सिंह की हत्या कर सूबे में दहशत का कारोबार करना चाहता था. लेकिन, घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने मोनू और उसके साथी नालंदा निवासी निलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. कुख्यात गुड्डू शर्मा के साथ भी निलेश काम कर चुका है. पिछले साल सितंबर माह में बाढ़ कोर्ट परिसर में गुड्डू सिंह की हत्या के बाद निलेश अब मोनू के लिए काम कर रहा था. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के दौरान मोनू ने पुलिस पर फायरिंग भी की थी. लेकिन, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी से संबंध

पुलिस के समक्ष दिये बयान में कुख्यात मोनू ने खुलासा किया है कि उसका संबंध उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी से भी है. मोनू ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई सोनू उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के संरक्षण में है. मालूम हो कि मुख्तार अंसारी को पिछले साल जुलाई माह में सरेराह अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप में दिसंबर में एसटीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उससमय से वह जेल में बंद हैं. हालांकि, उनके गुर्गे सक्रिय रहते हैं. इस संबंध में एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि विधायक अनंत सिंह की हत्या की सुपारी लेने और मोनू के भाई सोनू को मुख्तार अंसारी द्वारा संरक्षण देने के मामले में कोई साक्ष्य नहीं है. इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. पटना पुलिस उत्तर प्रदेश जाकर मुख्तार अंसारी से पूछताछ कर सकती है.

मनोज सिंह के पास है AK-47

मोनू द्वारा मुंगेर से खरीदे गये AK-47 के बारे में पुलिस को बताया गया है कि हथियार नौबतपुर निवासी मनोज सिंह के पास है. मनोज सिंह अब भी फरार है.

अनंत सिंह ने हत्या की साजिश रचे जाने का किया था दावा

अनंत सिंह ने नवंबर माह में ही हत्या की साजिश रचे जाने का दावा किया था. एक जनसंपर्क कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जानेवाले रास्ते में माइंस विस्फोट करने की योजना थी. लेकिन, घटना को अंजाम देने वाला खुद विस्फोट में मारा गया. उसके बाद अनंत सिंह ने हत्या की साजिश रचे जाने की आशंका जतायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें