पटना : बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. काफी मशक्कत के बाद और सटीक तरीके से प्लानिंग कर एसटीएफ ने पांच राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके गोल्ड लुटेरे को दबोच लिया है. इतना ही नहीं इस गिरफ्तारी को अंजाम देने के लिए पुलिस को अपराधियों के साथ जमकर मुठभेड़ करनी पड़ी. आखिरकार मोस्ट वांटेड और सोने का लुटेरा सुबोध सिंह एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया. साथ में उसके चार गुर्गे भी पुलिस की गिरफ्त में पहुंच चुके हैं. इस कार्रवाई में पुलिस के एसटीएफ के एक अधिकारी और जवान को भी चोट पहुंची है.
एसटीएफ आइजी कुंदन कृष्णन को सूचना मिली थी कि राजस्थान, पश्चिम बंगाल सहित दूसरे राज्यों में सोना लूटने वाला गिरोह पटना के रूपसपुर इलाके में सक्रिय है. आइजी ऑपरेशन के निर्देश पर एसटीएफ SP रंजीत कुमार मिश्रा की टीम ने गिरोह के अपराधियों की तलाश में अभियान शुरू किया. इस दौरान चार अपराधी गिरफ्तार कर लिए गये जबकि कुछ अन्य लोग भाग निकले हैं. एसटीएफ ने बहुत सारा सोना भी बरामद किया है. एसटीएफ की कार्रवाई में सोना लूटने वाले गिरोह के सदस्य तो गिरफ्तार हुए ही साथ ही उनके पास से 15 किलो सोना और दो लाख रुपये की नकदी भी बरामद कीगयी है.
सूत्रों की मानें तो सुबोध सिंह और उसके गिरोह ने 6 से अधिक राज्यों में सोना लूटने की वारदातों को अंजाम दिया था. राजस्थान, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार सहित कई राज्यों में इस गिरोह ने सोना लूटकर पुलिस के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी थी. जयपुर में 28 किलो, पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में 26 किलो और महाराष्ट्र के नागपुर में 27 किलो सोना इस गिरोह ने लूटा था. नागपुर में 27 किलो लूट की घटना में पुलिस ने सुबोध सिंह की पत्नी जाह्नवी को गिरफ्तार किया था .गोल्ड फाइनेंस में सक्रिय कंपनियां निशाने पर रहती थी. मुथुट फाइनेंस लिमिटेड और मनप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी को यह गिरोह निशाना बना चुका था. अधिकारियों की मानें तो एक क्विंटल से अधिक सोना लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
यह भी पढ़ें-
नीतीश के काफिले पर हमला : जांच रिपोर्ट की आड़ में राजनीतिक रोटी सेंकते नेता और पार्टियां, जानें