Advertisement
गांधी मैदान में बिहार दर्शाने के लिए जुड़े हजारों हाथ
पटना : बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के समर्थन में 21 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास शुक्रवार को गांधी मैदान में किया गया. इसमें अधिकारी, शिक्षक के साथ ही सैकड़ों छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया. सभी ने एक साथ मिलकर बिहार का नक्शा बनाया जो गांधी मैदान के उन गेटों […]
पटना : बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के समर्थन में 21 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास शुक्रवार को गांधी मैदान में किया गया. इसमें अधिकारी, शिक्षक के साथ ही सैकड़ों छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया.
सभी ने एक साथ मिलकर बिहार का नक्शा बनाया जो गांधी मैदान के उन गेटों तक गयी जहां से शृंखला विभिन्न जिलों की सीमाओं तक जायेगा. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशाेर ने सभी गेटों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिया.
उन्होंने बताया कि 21 को बनने वाली मानव शृंखला में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित अन्य नेता व अधिकारी रहेंगे. संस्थान के लोग अपने-अपने ड्रेस में आयेंगे. जिन लोगों का ड्रेस निर्धारित नहीं है, वह लाइट कलर का शर्ट, डार्क कलर का पैंट व डार्क कलर का जैकेट पहन कर आयें. सभी प्रतिभागियों को साढ़े बारह बजे तक गांधी मैदान पहुंच जाना है. बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन के सूत्रधार पांच-पांच की संख्या में मुख्यमंत्री के दायें-बायें मानव शृंखला में शामिल रहेंगे
इन गेटों का किया निरीक्षण : आयुक्त ने गेट नंबर एक से फ्रेजर रोड, डाकबंगला, बेली रोड, सगुना मोड़, दानापुर कैंट, आरा गोलंबर व मनेर बिहटा होते हुए भोजपुर जिले की सीमा तक, गेट नंबर सात से अशोक राजपथ, दीदारगंज, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़, पंडारक, मोकामा होते हुए राजेंद्र पुल तक जाने वाले शृंखला का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिया.
पटना. बाल विवाह व दहेज प्रथा की कुरीतियों को खत्म करने के लिए 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला में प्रदेश वासियों से शामिल होने का आह्वान करते हुए शुक्रवार को गांधी मैदान से मशाल जुलूस निकाला गया.
आशा, रसोइया एवं एनएमएचआर मानव शृंखला का करेंगी बहिष्कार
पटना. आशा कार्यकर्ता, रसोइया, एनएचएम आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं समेत कार्यरत ठेका मानदेय कर्मी 21 को मानव शृंखला का बहिष्कार करेंगी. रसोइया संघ की राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे ने शुक्रवार को एमएलए फ्लैट छज्जुबाग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. 29 से जेल भरो आंदोलन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement