31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किताब व मिड डे मील के बदले खाते में मिले राशि

शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड के सामने दिया सुझाव पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को किताब के बदले राशि उनके बैंक खाते में दी जाये. साथ ही मिड डे मील की जगह उसकी राशि भी जोड़कर बच्चों के बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाये. […]

शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड के सामने दिया सुझाव
पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को किताब के बदले राशि उनके बैंक खाते में दी जाये. साथ ही मिड डे मील की जगह उसकी राशि भी जोड़कर बच्चों के बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाये. यह सुझाव शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने देश के सभी शिक्षा मंत्रियों की केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड की 56वीं बैठक में दिये. उन्होंने कहा कि क्लास एक से आठ के बच्चों को किताब छाप कर देने की प्रक्रिया में देरी होती है.
सत्र की शुरुअात से बच्चों को किताबें नहीं मिल पाती हैं, जिससे बच्चों को पढ़ाई में समस्या होती है. ऐसे में बिहार सरकार ने बच्चों के बैंक एकाउंट में ही राशि ट्रांसफर करने का निर्णय लिया है, ताकि समय पर बच्चों को राशि मिल सके और वे उससे किताब खरीद सकें. इस पर केंद्र सरकार को अंतिम सहमति देनी है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रारंभिक स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना लागू है. मध्याह्न भोजन के कारण स्कूलों में कई बार पठन-पाठन भी प्रभावित होता है. ऐसे में मिड डे मील की निर्धारित राशि तय कर सरकार संंबंधित बच्चों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकती है.
सर्वशिक्षा अभियान में बकाया राशि की मांग
शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा ने सर्वशिक्षा अभियान मद में केंद्र सरकार के पास बकाये 3,830 करोड़ की भी मांग की. बैठक में उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में सर्वशिक्षा अभियान मद का 10,558 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत था. इसमें केंद्रांश के तौर पर 6,335 करोड़ रुपये आने थे, लेकिन अब तक मात्र 2,505 करोड़ रुपये ही बिहार को मिले हैं. अब भी केंद्र के पास 3,830 करोड़ रुपये बकाया है. शिक्षा मंत्री ने 4500 पंचायतों में स्थापित किये माध्यमिक स्कूलों के सुदृढ़ीकरण के लिए योजना स्वीकृत किये जाने की अपील की. साथ ही 216 मॉडल स्कूल के 81 निर्माणाधीन भवनों को पूरा करने के लिए 186 करोड़ की राशि की स्वीकृति आवश्यक है. शिक्षा मंत्री ने बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ चल रहे अभियान, छात्राओं को सिखाये जा रहे मार्शल आर्ट के बारे में जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें