Advertisement
बिहार : अगले महीने आयेंगे अमित शाह, तैयारी में जुटी भाजपा
पटना : पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बिहार दौरे की तैयारी में प्रदेश भाजपा जुट गयी है. फरवरी में उनका बिहार दौरा होनेवाला है. उसके पहले पार्टी अपने को दुरुस्त करने में जुटी है. पार्टी का अभी पूरा फोकस बूथ कमेटी बनाने को लेकर है. इसके अलावा पार्टी लोगों से जुड़ने के काम […]
पटना : पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बिहार दौरे की तैयारी में प्रदेश भाजपा जुट गयी है. फरवरी में उनका बिहार दौरा होनेवाला है. उसके पहले पार्टी अपने को दुरुस्त करने में जुटी है. पार्टी का अभी पूरा फोकस बूथ कमेटी बनाने को लेकर है. इसके अलावा पार्टी लोगों से जुड़ने के काम पर जोर दे रही है. 19, 20 और 21 जनवरी को क्षेत्रीय बैठक होने वाली है.
भाजपा की सारी कवायद के पीछे मिशन-2019 है. जिस कारण पार्टी धीरे-धीरे चुनावी मोड में आ रही है. ताकि पार्टी नेतृत्व जब चुनाव के लिए कहे तो प्रदेश यूनिट तैयार रहे. 19 जनवरी से 21 जनवरी के बीच पार्टी की क्षेत्रीय बैठक हो जानी है. क्षेत्रीय बैठक में फोकस बूथ कमेटी पर रहेगी.
इस महीने के अंत तक सभी बूथों पर कमेटी का निर्माण किया जाना है. राज्य में 62 हजार से अधिक बूथ हैं. अब तक 45 हजार से अधिक बूथ कमेटी बन चुकी है. कमल क्लब का भी सभी बूथ पर कमेटी बननी है. पार्टी का फोकस युवा वोटरों पर है.
युवा वोटरों के लिए भी सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. पार्टी में जनता को जोड़ने का भी अभियान चल रहा है. कर्पूरी जयंती का कार्यक्रम प्रदेश से लेकर सभी जिले में होगा. इसके बहाने पार्टी अति पिछड़ों में अपना पैठ और मजबूत करेगी. सोमवार से मुजफ्फरपुर में अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रशिक्षण वर्ग शुरू हो रहा है. क्षेत्रीय बैठक के बाद जिला स्तर की बैठक होगी. सभी बैठकों में संगठन की मजबूती पर चर्चा होगी. पार्टी की एक ही बात पर फोकस है कि आम लोगों से कैसे जुड़ा जाये. सहयोग कार्यक्रम पर खास कर जोड़ दिया गया है.
अमित शाह अपने दौरे के दौरान किसी एक बूथ पर भी जायेेंगे. बूथ अंतिम समय में तय होगा. इसलिए पार्टी चौकस है. जानकार कहते हैं कि भाजपा कोटे के सभी मंत्रियों के कामकाज की भी समीक्षा होगी. सहयोग कार्यक्रम में मंत्रियों की मौजूदगी को अनिवार्य कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement