31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूलचंद को हत्यारों ने मारी थी चार गोलियां

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ में टमटम पड़ाव के पास मछली विक्रेता फूलचंद को अपराधियों ने शनिवार की देर रात चार गोलियां मार मौत के घाट उतार दिया था. पहले पुलिस ने बताया था कि अपराधियों ने मछली विक्रेता को दो गोलियां ही मारी थीं, लेकिन बाद में पोस्टमार्टम में ले जाने के दौरान पुलिस ने देखा […]

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ में टमटम पड़ाव के पास मछली विक्रेता फूलचंद को अपराधियों ने शनिवार की देर रात चार गोलियां मार मौत के घाट उतार दिया था. पहले पुलिस ने बताया था कि अपराधियों ने मछली विक्रेता को दो गोलियां ही मारी थीं, लेकिन बाद में पोस्टमार्टम में ले जाने के दौरान पुलिस ने देखा की फूलचंद के सिर में पीछे भी दो गोलियां मारी गयी थीं. इसके अलावा अपराधियों ने एक गोली पीठ में और एक गोली सीने में मारी थी. पुलिस के मुतबिक अपराधियों ने फूलचंद को चारों गोलियां एकदम नजदीक से सटा कर मारी थीं.
इधर, पुलिस ने कुख्यात अजय शास्त्री को गिरफ्तार किया है. अजय शास्त्री टमटम पड़ाव के आसपास कई वर्षों से दहशत का पर्याय बना हुआ था. हालांकि, पुलिस ने वारदात के बाद शनिवार की रात को ही रंजीत व चंदन को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद छापेमारी करके रंधीर व फिर अजय शास्त्री को भी गिरफ्तार किया गया. मृतक के परिजनों ने एक दर्जन से अधिक अपराधियों के हाथ होने की आशंका जाहिर की है.
गौरतलब हो कि शनिवार की देर रात टमटम पड़ाव के पास मछली बेचने वाले फूलचंद को स्थानीय अपराधियों के गैंग ने खदेड़ कर गोलियों की बौछार कर मौत के घाट उतार दिया था.
मछली विक्रेता की मां उषा देवी ने बताया की उसने आधा कट्ठा का प्लाॅट संगत पर लिया था जिस पर निर्माण के एवज में बतौर रंगदारी की मांग की जा रही थी. थानेदार अजीत कुमार ने बताया कि मृतक की मां ने बताया कि उसके बेटे को अपराधियों ने पहले से ही टारगेट करके रखा था. उसके बेटे पर पहले भी जानलेवा हमला हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें