पटना : सभी अंचलाधिकारी ऑनलाइन दाखिल-खारिज करें. दानापुर में ऑनलाइन दाखिल-खारिज के 295 आवेदन आ चुके हैं, लेकिन सर्वर फेल होने के कारण आवेदन का निबटारा नहीं हो पा रहा है. यह बात जिलाधिकारी कुमार रवि ने शनिवार को अंचलाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करते हुए कही. उन्होंने भूमि सुधार उप समाहर्ता को ऑनलाइन दाखिल-खारिज में आ रही समस्याओं को सात दिनों के अंदर बताने का निर्देश दिया.
Advertisement
अंचलाधिकारी ऑनलाइन करें दाखिल-खारिज : डीएम
पटना : सभी अंचलाधिकारी ऑनलाइन दाखिल-खारिज करें. दानापुर में ऑनलाइन दाखिल-खारिज के 295 आवेदन आ चुके हैं, लेकिन सर्वर फेल होने के कारण आवेदन का निबटारा नहीं हो पा रहा है. यह बात जिलाधिकारी कुमार रवि ने शनिवार को अंचलाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करते हुए कही. उन्होंने भूमि सुधार उप समाहर्ता को […]
उन्होंने यह भी कहा कि जिस अंचल में राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा नहीं होगा वहां के राजस्व कर्मियों एवं अंचलाधिकारियों के वेतन को रोक दिया जायेगा. डीएम ने कहा कि राजस्व की वसूली का प्रतिशत बहुत कम है. नौबतपुर में रैयतों की संख्या 55 हजार है जबकि 25 प्रतिशत रसीद कटा है. दानापुर में रैयतों की संख्या 98 हजार 40 है रसीद कटने का प्रतिशत 20 है. बख्तियारपुर में रैयतों की संख्या 64 हजार 523 है, जिसमें मात्र 18 हजार रैयतों का रसीद काटा गया है.
इसलिए अधिकारी हर हालत में राजस्व वसूली का कार्य पूरा करें तथा कैंप लगवाकर रसीद कटवाएं. आरटीपीएस काउंटर पर एलपीसी ऑनलाइन 100 प्रतिशत होना चाहिए. प्रत्येक अंचल में निरीक्षण के क्रम में दाखिल-खारिज पंजी रजिस्टर सात एवं 27 का निरीक्षण करेंगे. जांच के बाद गलत करने वाले कर्मियों के विरूद्ध प्रपत्र ‘‘क’’ गठित कर निलंबित किया जायेगा. आरटीपीएस काउंटर से सभी प्रमाण पत्रों का वितरण किया जायेगा.
अमीन की कमी से हो रही परेशानी : जिले में 21 अमीन हैं, राजस्व में 13 एवं भू-अर्जन में आठ अमीन हैं. दनियावां, खुसरूपुर एवं फतुहा में संविदा पर कार्यरत एक ही अमीन हृदय सिंह हैं जो बीमार रहते हैं. ऐसे में नापी कार्यों में कठिनाई होती है. पंडारक के संविदा अमीन संजय पासवान अनुपस्थित रहते हैं. जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि अपने स्तर पर सभी अंचलाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान करें. संजय पासवान संविदा अमीन की संविदा को रद्द कर दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement