Advertisement
नौसिखिया चालक ने किशोर को कुचला, मौत
पटना : जक्कनपुर थाने के पास मौजूद खेल के मैदान में गुरुवार की अपराह्न करीब चार बजे बोलेरो चलाना सीख रहे एक नौसिखिया ने ड्राइविंग के दौरान 15 वर्षीय किशोर हर्ष को कुचल दिया. हर्ष की मौके पर मौत हो गयी. पिता दिलीप और उनकी पत्नी पर हुए बज्रपात ने उन्हें बेसुध कर दिया है. […]
पटना : जक्कनपुर थाने के पास मौजूद खेल के मैदान में गुरुवार की अपराह्न करीब चार बजे बोलेरो चलाना सीख रहे एक नौसिखिया ने ड्राइविंग के दौरान 15 वर्षीय किशोर हर्ष को कुचल दिया. हर्ष की मौके पर मौत हो गयी. पिता दिलीप और उनकी पत्नी पर हुए बज्रपात ने उन्हें बेसुध कर दिया है. आखिर दुखों के इस आंधी में उनके घर का नया चिराग जो बुझ गया था. एक झटके में उनका हर्ष उनकी जिंदगी से ओझल हो गया.बहनों की सिसकियां वहां मौजूद लोगों ने भी महससू की. इस दौरान शायद ही कोई ऐसा हो जिसकी आंखें नम न हुई हों. हालांकि हर्ष की दर्दनाक मौत के बाद उसके साथियों और मौजूद लोगों ने बोलेरो को रोक लिया. हालांकि खूनी ड्राइविंग के बाद बोलेरा चालक भाग निकला.
घटना के तत्काल बाद ग्राउंड में पहुंचे लोगों ने जमकर बवाल काटा. गुस्साये लोगों ने बोलेरो को तोड़-फोड़ किया. इसके बाद उसे पलट दिया. इसके बाद भीड़ मुख्य सड़क पर आ गयी. लोगाें ने जक्कनपुर थाना और बस स्टैंड के बीच में मुख्य सड़क को जाम कर दिया. यहां जमकर हंगामा हुआ. लाेग आरोपित चालक को पकड़ने की मांग कर रहे थे. वहीं मृतक बच्चे के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े थे.सड़क जाम से दोनाें तरफ से ट्रैफिक जाम हो गया. काफी प्रयास के बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने वहां पर जमा लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. काफी मशक्कत करके घंटे भर बाद सड़क से जाम
हटाया गया.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
दरअसल रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के सोरंगपुर मुहल्ले में रहने वाले दिलीप कुमार का पुत्र हर्ष अपने दोस्तों के साथ ग्राउंड में क्रिकेट खेलने गया था. इस दौरान हादसे का शिकार हुआ. वहीं इस घटना से उसके मां-बाप पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना स्थल पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. लोगों उन्हें दिलाशा दे रहे थे.वहीं पुलिस ने भी अाश्वस्त किया है कि बहुत जल्द चालक को गिरफ्तार किया जायेगा. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. पटना सदर के एएसपी सुशांत कुमार सरोज के अनुसार बोलेरो को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
और गेंद पकड़ने
को उसकी अंतिम दौड़: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हर्ष अपने दोस्तों के साथ ग्राउंड मे क्रिकेट खेल रहा था. फील्ड में गेंद को पकड़ने के लिए दौड़ा इस बीच ग्राउंड में गोल-गोल चक्कर काट रही बोलेरों ने उसे कुचल दिया. हर्ष का सिर बोलेराे के पहिये के नीचे आ गया और बोलेराे के आगे के हिस्से पर खून के छींटे पड़े. घटना के बाद हर्ष के दाेस्तों ने उसकी मौत की जानकारी उसके घरवालों को दी. आनन-फानन में
घरवाले स्थानीय लोगों के साथ बड़ी संख्या में ग्राउंड में पहुंच गये.
पटना/फुलवारीशरीफ. सीमेंट लदी ट्रक ने गुरुवार की शाम करीब 5 बजे अनिसाबाद गोलंबर से थोड़ा आगे पेट्रोल पंप के पास स्कूटी सवार 21 वर्षीय छात्रा अदिति प्रिया को रौंद दिया.
दुघर्टना तब हुई जब मगध महिला कॉलेज में बीकॉम पार्ट वन की छात्रा कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद अपनी स्कूटी से गंगा बिहार कॉलोनी अपने घर जा रही थी. स्कूटी और ट्रक एक ही साइड से जा रहे थे, ट्रक ने छात्रा की स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दिया जिससे स्कूटी अनियंत्रित हो गयी. इस घटना के कारण छात्रा ट्रक के नीचे आ गयी. इसके कारण उसकी तत्काल मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कूटी पर दूसरी छात्रा भी बैठी थी, लेकिन उसे किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं आयी है. घटना से वह सदमे में है. दुर्घटना के बाद अपने घर चली गयी. दुर्घटना होते ही ट्रक चालक चलती गाड़ी से कूदकर भाग गया. इस दौरान ट्रक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे बाइक को भी टक्कर मार दिया. हालांकि बाइक सवार युवक ने कूद कर जान बचा लिया, लेकिन बाइक ट्रक के नीचे घुस गयी.
इस हादसे के बाद लोग भारी संख्या में घटना स्थल के पास इक्टठे हो गये. पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने अनिसाबाद से लेकर बेऊर मोड़ तक गाड़ियों में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया और ट्रक में भी आग लगाने के कोशिश की. पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो लोग पुलिस पर भी बिफर गये. बड़ी गाड़ियों से पैसा वसूलने का आरोप लगाते हुए लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया. इसके बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा. लोगों के आक्रोश और सड़क जाम को देखते हुए आसपास के सभी थाने की फोर्स को बुला लिया गया.
इधर, लोगों ने सड़क के बीच टायर जलाकर सड़क को करीब एक घंटे तक जाम रखा जिससे चौतरफा जाम लग गया. भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा कर मामला शांत कराया अौर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ट्रक नंबर यूपी 33 ए-9682 को कब्जे में ले लिया. इसके अलावा बाइक नंबर एचआर-26 सीए-7023 को भी कब्जे में लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement