Advertisement
बिहार : लालू प्रसाद मूवमेंट भ्रष्टाचारी को बचाने के लिए : संजय
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के मूवमेंट (एलपी मूवमेंट) को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जेपी (लोकनायक जयप्रकाश नारायण) का मूवमेंट लोकतंत्र बचाने, समाजहित, देशहित और भ्रष्टाचार के खिलाफ था. इसको लेकर जेपी आंदोलन के समय देश के सैकड़ों युवा नेताओं ने अपने भविष्य को […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के मूवमेंट (एलपी मूवमेंट) को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जेपी (लोकनायक जयप्रकाश नारायण) का मूवमेंट लोकतंत्र बचाने, समाजहित, देशहित और भ्रष्टाचार के खिलाफ था.
इसको लेकर जेपी आंदोलन के समय देश के सैकड़ों युवा नेताओं ने अपने भविष्य को दांव पर लगा दिया था. यह आंदोलन तब तक चला, जब तक स्थिति नहीं बदली. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को लेकर चलाये जा रहे मूवमेंट भ्रष्टाचारी को बचाने के लिए है. अपने अकूत संपति को बचाने के लिए लालू प्रसाद जेल में हैं. लालू परिवार के लिए ये एलपी मूवमेंट चल रहा है.
उन्होंने कहा कि इस मूवमेंट में स्वार्थ, लालच, भ्रष्टाचार, घोटाला, परिवारवाद है. इसको लेकर चंद मुट्ठी भर लोग लालू प्रसाद का महिमा मंडन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजद वाले जेपी क्रांति से तुलना कर लोकनायक को शर्मसार कर रहे हैं. याद कीजिये कि जेपी मूवमेंट का उद्देश्य क्या था और आपका उद्देश्य क्या है. विधायिका और कार्यपालिका में दखलअंदाजी के लिए राजद सुप्रीमो पहले से ही बदनाम थे. न्यायपालिका को प्रभावित करने की कोशिश किसी दुस्साहस से कम नहीं. सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने की उनकी आदत है. जेल में कैद हैं, फिर भी अपने गैर कानूनी कामों से बाज नहीं आते हैं. जेल में भी उनको ऐशो आराम चाहिए. दो बेगुनाहों से अपराध करा कर खुद की सेवा में लगा रखे थे.
उन्होंने कहा कि धीरे धीरे राजद बिखर जायेगा. जगदानंद सिंह, शिवानन्द तिवारी, डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, डॉ रामचंद्र पूर्वे जैसे वरिष्ठ नेता आखिर एक नन मैट्रिक को अपना लीडर कैसे मानेगें. सीनियर लीडर की बात छोड़िये विधायक और कार्यकर्ता तक आरजेडी में रहना नहीं चाहते. वैसे भी जो नेता शुचिता की राजनीति करता होगा, उसे कैसे बर्दास्त होगा कि उसके दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष चारा घोटाला में जेल में बंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement