27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4.30 करोड़ लोग थामेंगे एक-दूसरे का हाथ

पटना : बिहार एक बार फिर इतिहास लिखने को तैयार है. 21 जनवरी को फिर से मानव शृंखला बनने जा रही है. बाल विवाह व दहेज मिटाने के लिए राज्य व्यापी मानव शृंखला बनेगी. इस बार मानव शृंखला 13, 647 किलोमीटर लंबी बनेगी और कम से कम 4.30 करोड़ लोगों के शामिल होने का अनुमान […]

पटना : बिहार एक बार फिर इतिहास लिखने को तैयार है. 21 जनवरी को फिर से मानव शृंखला बनने जा रही है. बाल विवाह व दहेज मिटाने के लिए राज्य व्यापी मानव शृंखला बनेगी. इस बार मानव शृंखला 13, 647 किलोमीटर लंबी बनेगी और कम से कम 4.30 करोड़ लोगों के शामिल होने का अनुमान है.
दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे तक बनने वाली मानव शृंखला के लिए जिला वार रूट चार्ट और ट्रैफिक प्लान भी तैयार कर लिये गये हैं. सुबह 11 बजे से तीन बजे तक आम ट्रैफिक को भी बंद रखा जायेगा. मानव शृंखला से हर पंचायत अौर प्रखंड को जोड़ा जायेगा और लोग एक-दूसरे का हाथ थामेंगे. राज्यों की सीमा से लेकर जिलों की सीमा पर विशेष तैयारी की जायेगी और कतार लगाकर एक दूसरे जिले को जोड़ा जायेगा.
इस बार मानव शृंखला पर फिल्म भी बनेगी, जिसकी तैयारी के लिए 15 जनवरी को सूचना जनसंपर्क विभाग की ओर से सभी जिलों में रिकॉर्डिंग के लिए एक-एक टीम जायेगी. वहीं, सभी जिलों में ड्रोन से भी मानव शृंखलाकी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी होगी. इसके लिए भी हर जिले में एक-एक ड्रोन के साथ टीम को भेजा जायेगा.
मानव शृंखला के लिए महिला विकास निगम की अोर से सभी जिलों में 500-500 बैनर, 600-600 एप्रन और 600 टोपी भी भेजी जायेगी. वहीं, बिहार की दूसरे राज्यों से जुड़ने वाली सीमाओं पर भी बड़े-बड़े होर्डिंग लगाये जायेंगे और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों मानव शृंखला में शामिल होने की अपील की जायेगी. मानव शृंखला में उत्कृष्ट काम करने वाले हर जिले के 10 पदाधिकारी व साक्षरता कर्मी को स्थानीय जिला पदाधिकारी बिहार दिवस के दिन सम्मानित करेंगे. वहीं, हर जिले में बेहतर काम करने वाले दो-दो लोगों का नाम जिलाधिकारी शिक्षा विभाग को भेजेंगे.
ऐसे 76 लोगों को पटना में बिहार दिवस के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सम्मानित करेंगे. मानव शृंखला की तैयारी को लेकर बुधवार को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सभी जिलों को मानव शृंखला की पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी पीके ठाकुर, शिक्षा के प्रधान सचिव आरके महाजन, समाज कल्याण, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव, महिला विकास निगम की एमडी एन विजयालक्ष्मी, सूचना जनसंपर्क विभाग के निदेशक अनुपम कुमार समेत सभी जोनल पुलिस माहनिरीक्षक, प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिदेशक, डीएम, एसएसपी और शिक्षा विभाग से जुड़े पदाधिकारी मौजूद थे.
लिखे जा चुके हैं 12 लाख नारे : बाल विवाह व दहेज के खिलाफ बनने वाली राज्य व्यापी मानव शृंखला को लेकर राज्य भर में करीब 12 लाख नारे लिखे जा चुके हैं. शिक्षा विभाग जन शिक्षा निदेशालय के साक्षरता कर्मियों ने आठ लाख और महिला विकास निगम की ओर से चार लाख नारे सरकारी भवनों, प्रखंडों, पंचायतों, थानों ले लेकर आम लोगों के घरों में लिखे हैं. नारा लिखने में जमुई, भागलपुर और मधेपुरा फिलहाल फिसड्डी हैं और उन्हें ग्रेड सी में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें