Advertisement
बिहटा में 1260 बोतल विदेशी शराब पकड़ायी
पटना : बिहटा में पुलिस ने मनेर रोड में चेकिंग के दौरान तीन कार में से 1260 (105 कार्टन) बोतल विदेशी शराब बरामद की है. इसके साथ ही इस मामले में झारखंड के शराब तस्कर समेत नौ लोगों को पकड़ा गया है और तीन गाड़ी जब्त की गयी है. यह शराब पिकअप वैन, स्विफ्ट डिजायर […]
पटना : बिहटा में पुलिस ने मनेर रोड में चेकिंग के दौरान तीन कार में से 1260 (105 कार्टन) बोतल विदेशी शराब बरामद की है. इसके साथ ही इस मामले में झारखंड के शराब तस्कर समेत नौ लोगों को पकड़ा गया है और तीन गाड़ी जब्त की गयी है. यह शराब पिकअप वैन, स्विफ्ट डिजायर व सूमो विक्टा में रखकर रांची से पटना लायी जा रही थी.
हालांकि चेकिंग के दौरान ही पकड़े गये. खास बात यह है कि पुलिस ने पहले एक स्विफ्ट डिजायर कार को पकड़ा और उसमें रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इसके तुरंत बाद उनके मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर एक-एक कर पिकअप वैन और सूमो विक्टा को रोका गया. उसमें से भी शराब बरामदगी के साथ पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इन इसके साथ ही गाड़ी का धंधा करने वाले नागेंद्र सिंह को पाटलिपुत्र स्थित आवास से गिरफ्तार किया. शराब की बोतलों को इन शराब तस्करों ने गाड़ी की डिक्की में रखा था और बिहार में कई थाना क्षेत्र को क्रॉस करते हुए बिहटा तक पहुंच गये थे. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इस मामले में कई अन्य लोगों के भी नाम सामने आये है और उन्हें भी पकड़ने के लिए छापेमारी हो रही है.
ये पकड़े गये : रोनी तिरकी (रातु, झारखंड), अजय कुमार (रांची नगरी, झारखंड),जीतेंद्र साह (रातु रोड, झारखंड), संतोष कुमार (रातु रोड, झारखंड), विनय तिवारी (मनेर), नागेंद्र कुमार सिंह (नेहरू नगर, पाटलिपुत्र), निराला यादव (वैशाली) और मुन्ना कुमार (दानापुर).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement